अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें 2021 (mobile se blogging kaise kare) blog kaise banaye aur paise kaise kamaye ब्लॉगिंग से जुडी जानकरी जैसे- कैसे करें ब्लॉग लेखन , ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए , ब्लॉग कैसे बनाये 2021 के बारे में सभी जानकारी है।
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें 2021 या बनाये / blogging kaise kare 2021 में ऐसे सवाल अगर आप के पास है तो पहले जान ले की ब्लॉग क्या होता है ब्लॉग एक वेबसाइट होती है जिस पर आप अपनी पसंद के टॉपिक पर पोस्ट लिखते है और इसके बदले में आप को मिलते है ब्लॉग शुरू करना बहुत ही आसान है इसके लिए coding सीखना या सॉफ्टवेर होना जरूरी नहीं है।
कैसे करें ब्लॉग लेखन ?
ब्लॉग्गिंग कैसे करें ब्लॉग लेखन की कला बहुत जरूरी है क्योकि गूगल उन्ही पोस्ट को first पेज पर रखता है जिनके पास कुछ नया लिखा हुआ होता है इस लिए आप जब शुरुआत करे तो पोस्ट की quality का ध्यान रखते हुए लिखे जिनसे आप को रैंक करने में फायदा होगा।
ब्लॉग लेखन के लिए आप के पास वो सभी जानकारी होनी चाहिए जिसके बारे में लोग जानना चाहते है इससे आप के ब्लॉग की QUALITY अपने आप ही अच्छी होती जायेगी।
mobile se blogging kaise kare ?
मोबाइल और लैपटॉप दोनों ब्लॉग्गिंग की सकती है और इनमे काम लगभग बराबर ही होता है, ब्लॉग/ website के बनकर तैयार जाने के बाद पोस्ट लिखी जाती है मोबाइल से मैसेज तरह ही होता है blogger या wordpress पर अपना ब्लॉग बना सकते है जिस पर मोबाइल app से कोई भी बदलाव किया जा सकता और पोस्ट भी लिखी जा सकती है, ऐसे ही लैपटॉप पर होता है बिना कोई coding के आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकतवे है।
ब्लॉग कैसे बनाये 2021
ब्लॉग बनाने के लिए आप को डोमेन होस्टिंग खरीदनी होगी इन सभी के साथ पेज , theme भी सेट करनी होती है ऐसे करके आप एक ब्लॉग तैयार कर लेंगे जिनके बाद सबसे जरूरी होता है पोस्ट / आर्टिकल लिखना जिनके बारे में लिखा हुआ इसे पूरा पढ़े और ब्लॉग बनाइये
पहली बार अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें और ब्लॉग्गिंग के लिए किन बातों को ध्यान में रखना है इनके बारे में जानकारी दी गई है
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें 2021 /
#1- BLOGGING के लिए एक विषय / TOPIC का चुनाव करे-
ब्लॉग्गिंग पोस्ट लिखने के लिए किसी NICHE / विषय का चयन करे जिसके बारे में आप लिखने वाले है ब्लॉग कई विषयो पर बनाया जा सकता है लेकिन आप उसी NICHE पर काम करे जिसमे आप की रूचि है और जिससे जुडी हुई बहुत जानकारी आप के पास है अगर ऐसी जानकारी नहीं भी हो तो आप इन्हे ONLINE SEARCH भी कर सकते है।
ब्लॉग्गिंग में सफलता पाने के लिए एक बढ़िया NICHE होना जरूरी जिसे लोग देखते हो और सर्च करते हो। नए BLOGGER NICHE चुनने में गलती कर देते है दुसरो को देखकर अपनी पोस्ट लिखने लग जाते है लेकिन इनमे से बहुत से ब्लॉगर असफल हो जाते है।
अगर आप नए ब्लॉगर है तो किसी एक टॉपिक पर ही पोस्ट लिखे बाद में इसे बड़ा दीजियेगा जब ब्लॉग पर ट्रैफिक अच्छा आने लग जाए।
NICHE चुनते समय दो बातों पर ध्यान देना चाहिए
1. जिसमे आप की रूचि हो और जिसके बारे में अच्छी जानकारी हो।
2. जिसमें सफलता पा सके और कमाई की जा सके।
BLOG से जुड़े हुए बहुत टॉपिक है / blogging kaise kare
Arts & Entertainment, Beauty & Fitness, Computers & Electronics, टेक्नोलॉजी ,News ,Pets & Animals ,Travel .
#2 – ब्लॉग के लिए एक DOMAIN / NAME का चुनाव करे –
DOMAIN के नाम का चुनाव भी जरूरी होता है इसी नाम से आप की वेबसाइट को जाना जाता है ब्लॉग का नाम आप कुछ भी रख सकते है पर जब ब्लॉग का नाम पोस्ट से जुड़ा हुआ हो तो वो याद रखने में आसान होता है इससे अच्छा ट्रैफिक भी लाया जा सकता है।
DOMAIN का नाम चुनते समय इन बातों का ध्यान दे –
1. ऐसा नाम चुने जो जल्दी याद हो सके।
2. DOMAIN का नाम आप के NICHE से जुड़ा हुआ हो।
3 .COM या .IN करे।
भारत में GODADY का DOMAIN सबसे सस्ता मिलता है आप इसके बारे में सोच सकते है।
#3 – HOSTING का का चुनाव करे –
होस्टिंग अच्छी होती है तो WEBSITE / BLOG की SPEED तेज होती है और ज्यादा पोस्ट भी की जा सकती है आप ब्लॉग के लिए डोमेन और होस्टिंग दोनों एक ही कंपनी से भी ले सकते है और अलग अलग से सकते है ये जरूरी है की उनकी सर्विस कैसी है और आप को एक अच्छा प्लान सस्ते मिल रहा है या नहीं।
होस्टिंग लेते समय ध्यान रखे –
1. कंपनी की सर्विस अच्छी हो जिससे आप के ब्लॉग को रैंक होने में आसानी हो।
2. कंपनी का अच्छा प्लान सस्ते में मिल जाये।
आप BLOGGER फ्री HOSTING भी काम में ले सकते है। / FREE blog kaise banaye aur paise kaise kamaye .
अगर हम भारत की भारत की बात करे HOSTINGER सबसे सस्ती और ज्यादा काम में ली जाने HOSTING कंपनी है आप की आप भी सर्विस काम में ले सकते है।
फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये ?
फ्री में होस्टिंग और डोमेन भी BLOGGER से ले सकते है और इस लिख कर कमाई भी की जा सकती है पर में आप को ऐसा करने को नहीं कहुगा क्योकि इसमें आप अपना TIME खराब करते रहेंगे और कमाई में बहुत समय लग जाएगा।
#4 – BLOG में बढ़िया THEME जोड़िये –
ब्लॉग से डोमेन और होस्टिंग जोड़ने के बाद इसे दिखने में अच्छा बनाने के लिए THEME जाता है. THEME आप अपनी पसंद से कैसी भी काम सकते है अगर आप फ्री THEME SEARCH करते है तो GOOGLE पर THEME फ्री में भी मिल जाती है जिसे आप काम में ले है।
THEME सभी ब्लॉग अलग-अलग होती है न्यूज़ और आर्टिकल के लिए THEME काम में लेते है ऑनलाइन सेल्लिंग में काम में नहीं ले सकते है इसी लिए सही THEME चुनने से लगता है। / अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें ?
#5 – नए ब्लॉग में PLUGINS जोड़िये –
1. WORDPRESS पर PLUGINS जोड़े-
अगर आप है तो PLUGINS ब्लॉग्गिंग को बहुत ही आसान बना देंगे आप इनकी मदद से SEO और कीवर्डजैसी जैसी प्रॉब्लम को भी SOLVE है।
2. ब्लॉगर पर कोनसे प्लगिन्स PLUGINS जोड़े जाते है-
ब्लॉगर पर कोई भी बड़ा PLUG नहीं दिया जाता है पर आप चाहे तो CODE उपयोग करके इसमें नई-नई चीजे जोड़ सकते है जैसे- M?=1 को हटा सकते है और ऐसे ही कुछ और भी कोड SEARCH काम में ले सकते है।
नए ब्लॉग कैसे बनाये / बनाने के लिए उसमे PLUGINS जोड़े जाते है इनमे बहुत होते है जो WORDPRESS पर है जिनसे आप अपने ब्लॉग को आसनी से रैंक करवा सकते है और वजह से आप का टाइम है। ब्लॉगर में ऐसे कोई भी प्लगिन्स होते है जिनसे की आप का समय बच सके।
#6 – जरूरी PAGES जोड़िये –
ब्लॉग कुछ PAGE जरूरी होते है जिनसे की लोगो को और गूगल को हमारे ब्लॉग की सही जानकारी मिल सके।
1. HOME- होम पेज पर पोस्ट आती साथ ही इसी पेज पर सभी पेज एक दूसरे जुड़े हुए होते है।
2. ABOUT – ABOUT पेज पर आप अपनी और अपने ब्लॉग लिख सकते है।
3. CONTACT – कांटेक्ट पेज आप अपनी जानकारी देने के लिए कर सकते है।
4. SITEMAP – ये एक जरूरी पेज होता है जिससे गूगल को की पोस्ट होती है जहा आप के जुडी हुई सभी लिंक है।
#7 – पोस्ट या आर्टीकल लिखना शुरू करे / ब्लॉग कैसे बनाये-
ब्लॉग बनाते समय या पोस्ट लिखते समय KEYWORD , SEO और QUALITY का ध्यान रखा जाना चाहिए।
पोस्ट लिखने में बहुत तक होगी लेकिन बाद में जब आप ब्लॉग्गिंग आगे काम करते है तो को SEO का ध्यान रख कर ब्लॉग लिखना आ जाएगा
पोस्ट लिखना सीखने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगो के आर्टिकल देखे और उन्हें पढ़े।
ब्लॉग बनाते हुए पहले आप एक कीवर्ड ले और उससे जुडी हुई सभी जानकारी इकठी करने बाद ब्लॉग लिखना शुरू करे
एक बढ़िया ब्लॉग बनाये / लिखने केलिए कुछ बातों का ध्यान रखे-
1. पहले ब्लॉग से जुडी साडी जानकारी ले या उसी के बारे में आर्टिकल लिखे जिसके बारे मेंआप जानते हो।
2. ब्लॉग लिखते समय साधारण शब्दों को काम में ले जो समझ में आ जाएं।
3. अपने कीवर्ड का ध्यान रखे उसे काम में लेते रहे।
ब्लॉग लिखते समय किन बातो का ध्यान रखे / blog kaise likhte hai ?
BLOGGING करना कुछ लोगो की रूचि होती है तो कुछ लोग इसे पैसो के लिए करते है, ब्लॉग्गिंग में (अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें} करते समय बहुत सी बातो पर गौर किया जाता है जिनसे की ब्लॉग चले और कमाई भी कर सके –
1. ब्लॉग लिखते समय कीवर्ड का ध्यान रखना चाहिए।
2. ब्लॉग में हेडिंग और लाइन को टॉपिक पर ही रखना चाहिए।
3. अच्छा ब्लॉग लिखने लिए उसमे उन सभी सवालो जवाब देना चाहिए जिनके बारे में सामने वाला सोच रहा है।
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
ब्लॉग से पैसा कमाना आसान है अगर आप को ब्लॉग कैसे लिखते है आता है तो ब्लॉग से लाखो रूपये तक कमए जा सकते है हिंदी न्यूज़ ब्लॉग पर आप {100K } 1 लाख VIEW पर आसानी से $400 से $500 डॉलर कमा सकते है, और अगर आप किसी अच्छी NICHE जैसे- ट्रेवल, फैशन, BEAUTY से जुड़े हुए ब्लॉग बनाते है तो ऐसे ब्लॉग से कमाई दुगनी हो जाती है और 1 लाख के ट्रैफिक पर $1000 डॉ nbv bnvhvhjhg तक भी कमा सकते है गूगल से आने वाले ट्रैफिक से कमाई अधिक होती है अगर ऐसे ही न्यूज़ ब्लॉग पर आप का ट्रैफिक फेसबुक या QUARA से आ रहा है तो ऐसे में $100 से $150 डॉलर ही कमाए जा सकते है आप किसी हिंदी ब्लॉग पर काम कर रहे है तो आप को ENGLISH ब्लॉग से कम कमाई होगी। blogging kaise kare
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ? / ब्लॉग से इनकम कैसे होती है ?
ब्लॉग से पैसे का कमाने के बहुत से तरीके है जिनसे आप आसानी से लाखो रूपये बना सकते है, ब्लॉग से पैसे कमाने का पहला तरीका होता है googleads यहाँ से गूगल के जरिये आप अछि इनकम कर सकते है आलावा भी बहुत से तरीके जैसे-
1. एफिलिएट मार्केटिंग करके
2. सामान बेच कर।
3. ब्रांड के बारे में बता कर।
4. ब्लॉग को बेच करके।
5. दूसरे ब्लॉग का परचार करके।
कैसे करें ब्लॉग लेखन blog kaise banaye aur paise kaise kamaye अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें mobile se blogging kaise kare blogging kaise sikhe , blog kaise likhte hai ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए ब्लॉग कैसे बनाये।
इन सभी से जुडी किसी भी लिए हमे कमेंट करे।