नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ? sbi Net banking से Online लेनदेन पढ़ने के साथ ही net banking कैसे चालू करें प्रचलित हो गया । इसकी सहायता से खाता संबंधी जानकारियां ली जा सकती है जिन सुविधाओं से समय की बचत तो होती ही है साथ में आने-जाने एवं कर्मचारियों से वार्तालाप जैसी समस्याएं भी हल हो जाती है ।
नेट बैंकिंग चलाते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए-
नेट बैंकिंग कैसे चालू करें [how activate net banking]-
घर बैठे मोबाइल से net bankingचालू करने के लिए सबसे पहले उस बैंक का net bankingएप या बैंक वेबसाइट से net bankingकी सुविधा को खोला जाता है ,आमतौर पर net bankingको activate करने के लिए वेबसाइट का उपयोग किया जाता है क्योंकि वेबसाइट मैं अधिक option दिए जाते हैं।
1. एटीएम से नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
एटीएम से net banking चालू करना आसान होता है क्योंकि एटीएम से सीधे ऑनलाइन मोबाइल से OTP की सहायता से net bankingऑन की जा सकती है।
2. नए विंडो में बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी पूछी जाती है जिनमें अकाउंट नंबर ,सीआईएफ नंबर, बैंक ब्रांच ,कंट्री ,मोबाइल नंबर जैसे जानकारियां पूछी जाती है जो कि बैंक पासबुक में दी जाती है मोबाइल नंबर वही बने होते हैं जो बैंक में दिए गए हो, सुरक्षा के लिए security image टेक्स्ट भी दिया जाता है।
3. बैंक संबंधी जानकारियां डालने पर security परपज और जानकारी मालिक के द्वारा ही दी गई है यह जानने के लिए मोबाइल conformation किया जाता है जिसके लिए OTP भेजी जाती है, आम 8 अंको का होता है
4. सभी जानकारियां सही होने पर बैंक द्वारा net banking activate करने के 2 तरीके दिए जाते हैं, जिनमे पूछा जाता है, apply करने वाले के पास एटीएम है या नहीं।
5. एटीएम के सहायता मोबाइल से net banking करने के लिए tab मैं एटीएम कार्ड पर क्लिक किया जाता है।
6. एटीएम या debit कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जाती है जो कि एटीएम या debit कार्ड पर लिखी होती है, Card number, valid date, atm pin number, Card holder name जैसे जानकारियां मांगी जाती है जिसे पर देने पर security टेक्स्ट भरकर proceed पर क्लिक किया जाता है ।
Bank branch se नेट बैंकिंग कैसे चालू करें-
ATM नहीं होने पर net bankingको bank branch से चालू किया जा सकता है या फिर मोबाइल से नेट बैंकिंग की वेबसाइट पर जाकर हम सीधे user password और user name के लिए apply कर सकते है ,ब्राँच में जाकर नेट बैंकिंग कैसे चालू करें लिए net banking का application उस branch में देना होता है जिसमें अकाउंट की जानकारी और net bankingऑन करने के बारे मे लिखा जाता है। branch की तरफ से एक लिफाफा दिया जाता है जिसमें user name और password दिए जाते हैं इन यूजर नेम और पासवर्ड को activate होने में 24 घंटे लगते हैं। यूजर नाम और पासवर्ड को लेने के लिए बैंक जाना जरूरी होता है क्योकि यह एक लिफाफे में होता है