आप भी जल्दी लोन लेना चाहते है तो आधार कार्ड से लोन कैसे ले या आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन लेने की जानकारी आप के काम आने वाली है, आप अपने घर के लिए home loan और personal loan अपने आधार कार्ड से ले सकते है ।
बैंक से लोन लेना एक बहुत ही जटिल प्रोसेस है। इसे सरल किया डिजिटल दुनिया ने अब कोई भी जो आधार कार्ड और बैंक से जुड़े सभी कागज अपने पास रखता है वो बैंक से लोन ले सकता है, मोबाइल और इंटरनेट से ये और भी सरल हो गया ै, अब आप अपने मोबाइल पर ही आधार कार्ड से लोन ले सकते है।
आधार कार्ड को सरकार के द्वारा सभी सरकारी कामो और बैंक के काम जैसे बैंक में अकाउंट लेना या बैंक से लोन लेना जैसे सभी प्रक्रिया अनिवार्य कर दिया है, आधार कार्ड सभी लोग एक भारतीय id के तरह काम में लेते है. ऐसे ही आधार कार्ड को बहुत सी प्राइवेट संस्थानों ने भी अपने कर्मचारियों के लिए अनिवार्य कर दिया है।
आधार कार्ड से लोन लिया और बैंक से पैसे भी निकलवाए जा सकते है, सभी बैंक ने अपने कस्टमर को उनके आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना जरूरी कर दिया है जिससे आप किसी भी बैंकिंग से जुडी सुविधा का उपयोग अपने आधार से कर सकते है।
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए जरूरी document –
किसी भी तरह का लोन लेने के लिए आप को कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जानकारी देनी होती है जो निम्न है –
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- पैन कार्ड
- income proof ( optional )
आधार कार्ड से लोन लेने की शर्ते –
- लोन लेने के लिए आप के पास सभी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है।
- लोन लेने वाले के नाम से किसी दूसरे बैंक या संस्था से लोन ना लिया गया हो।
- लोन लेने के लिए इनकम प्रूफ होना चाहिए या आप का क्रेडिट score अच्छा होना चाहिये।
- लोन लेने वाला बालिक होना चाहिए। (18 वर्ष से बड़ा )
आधार कार्ड से लोन कैसे ले –
ऑनलाइन लोन के लिए आप अप्लाई कर सकते है
1. aadharhousing पर लोन के लिए अप्लाई करे –
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कुछ ऑनलाइन एप्लीकेशन जैसे phonepe , paytm . है, जो ऑनलाइन आधार से लोन देता है aadharhousing.com लोन लेने की सुविधा देता है, aadharhousing से कोई भी लोन के लिए आवेदन कर सकता है।
आप भी यहाँ से अपनी जानकारी देकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते है और सभी तरह के लोन ले सकते है
आधार कार्ड पर ऑनलाइन लोन लेने के लिए यहाँ से अप्लाई करे।
aadharhousing पर ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन पहले ऊपर दी हुई लिंक से आधारहॉउसिंग की साइट पर जाये।
1. इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आप को अप्लाई को ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप लोन कर सकते है।
2. लोन के लिए अप्लाई करने के बाद आप को एक फॉर्म दिया जाता है जिसे भरना होता है
3. इस फॉर्म में आप को अपना नाम और पता भरना है।
4. आप कितना कमाते है और मासिक इनकम की जानकारी भी आप देनी है।
5. फॉर्म में आप को लोन की राशि की जानकारी भरनी है।
6. आधार कार्ड की जानकारी देकर आप अपने फॉर्म को submit कर दे।
7. इसके बाद आप कॉल का समय दे जिस पर आप की बात हो सके।
8. बात होने के बाद आप अपने नजदीकी center पर उनसे मिल सकते है।
2. bajajfinser पर आधार कार्ड से लोन कैसे ले –
bajaj finance एक बहुत बड़ी भारतीय कंपनी है जो लोन देती है, बजाज कंपनी में आप आधार कार्ड से भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते है, bajajfinser पर aadhar card se loan lena hai तो bajaj फाइनेंस की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है
यहाँ से bajaj finance पर आधार कार्ड से लोन के लिए अप्लाई करे।
बजाज से लोन लेने के लिए ऊपर दी गई लिंक से आप बजाज फाइनेंस की वेबसाइट पर जाये –
1. आप को अप्लाई के बटन पर क्लिक करना है और नई विंडो खुलती है।
2. आप का नाम मोबाइल नंबर जैसी जानकारी मांगता है आप यहाँ पर जानकारी दे कर सबमिट करे।
3. otp देने के बाद आप सभी डॉक्यूमेंट से जुडी जानकारी दे और फॉर्म सबमिट करे।
4. आप को अपने व्यवसाय और कमाई की जानकारी भरनी है।
5. इसके बाद बजाज फाइनेंस द्वारा आप से बात की जाएगी जिसमे सभी जानकारी पुख्ता होने पर आप का ऍप्लिकेशन सबमिट किया जायेगा।
बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आवशयक जानकारी –
1. बजाज फाइनेंस से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 720 होना चाहिए।
2. आप के पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए।
3. आप की आय आप के शहर की न्यूनतम आय के बराबर होनी चाहिए।
4. किसी भी तरह को लोन आप ले सकते है।
आधार कार्ड पर लोन कितना मिल सकता है ?
आधार कार्ड से आप 25 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है जो की सभी कम्पनियो के द्वारा अलग अलग ब्याज दरों पर दिया जाता है।
[…] आधार कार्ड से लोन कैसे ले। […]