अदानी ग्रुप भारत की बड़ी कंपनियों में से है जो की हीरो के व्यापार से शुरू हुई थी और आज एयरलाइन से लेकर बड़े मोल तक अडानी ग्रुप ने शुरू कर दिया है अडानी ग्रुप के मालिक गोतम अडानीहै जिन्होंने इस कंपनी की शुरुआत की थी और आज भारत के सबसे अमीर लोगो में है जिनकी कंपनी ने अभी एक प्रेस नोट रिलीस किया जिसमे उन्होंने अपनी कम्पनी ndtv 29.18 प्रतिशत हिसेदारी खरीदने की बात कही है

image CREDIT NAVODYTIMES.in
अडानी ग्रुप की एक कम्पनी का नाम AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड है जो कि ndtv के शेयर खरीदेगी ये डील सिदेअडानी ग्रुप नही करने वाला है इसके लिए उनकी कम्पनी AMNL करने जा रही है amnl की एक कम्पनी का नाम VCPL है जो की RRPR के शेयर खरीदने जा रही है
RRPR एक NDTV को प्रोमोट करने वाली कम्पनी है जो की ndtv के 29.18 प्रतिशत शेयर रखती है और VCPL इस कम्पनी के 99.5 प्रतिशत शेयर खरीदने वाली है इसी लिए बताया जा रहा है की अडानी ग्रुप NDTVको खरीदने वाला है