
बाहुबली मूवी के एक्टर प्रभास की नई मूवी आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च हो चूका है, आदिपुरुष मूवी में में बाहुबली स्टार प्रभास श्री राम के रूप में नजर आने वाले है, प्रभास की पिछली मूवी देख कर ये कहा जा सकता है की आदिपुरुष भी साल की अछी कमाई करने वाली मूवी होने वाली है,
आदिपुरुष मूवी का टीज़र
2 अक्टुम्बर को आदिपुरुष मूवी का टीज़र लॉन्च हो चूका इस मूवी के टीज़र में प्रभास श्री ram के रूप में दिखने वाले है, आदिपुरुष मूवी रामायण पर आधारित होने वाली है मूवी में रामायण के सभी किरदार नजर आने वाले है, तेअजर लॉन्च के समय कृति और प्रभास दोनों को साथ में देख जा सकता है, आदिपुरुष के टीज़र लॉन्च में मूवी के सही किरदार मोजूद थे, मूवी के टीज़र लंच को लाइव दिखाया गया था |
आदिपुरुष में कलाकार कौन कौन है
आदिपुरुष में प्रभास मुख्य किरदार के रूप ने नजर आने वाले है कीर्ति मूवी में जानकी का किरदार करने वाली है और सनी सिंह लक्ष्मण के रूप में नजर आने वाले है, सैफ अली खान मूवी में खलनायक रावण का किरदार करतेहुए नजर आने वाले है