amazon affiliate marketing kaise start kare or ye kya hoti hai? paisa kamaye start kare – कैसे करे – ई-कॉमर्स की की मांग बढ़ती जा रही है क्योंकि लोग ऑनलाइन सामान खरीदना पसंद कर रहे हैं, affiliate marketing kaise start kare ? { how to start affiliate marketing} इसके बारे में बहुत से you tube पर और block writer अपने चैनल पर बताते हैं ई-कॉमर्स की वजह से affiliate marketing और भी आसान हो गया है क्योंकि लोग affiliate marketing को ऑनलाइन ही करना चाहते हैं।
blog राइटर और youtube video मेकर अपने चैनल पर affiliate marketing करना चाहते हैं क्योंकि 2020 के बाद सभी लोग जानते हैं कि digital marketing तो तेजी से बढ़ रही है और affiliate marketing पैसे कमाने का एक आसान तरीका है पर affiliate marketing कैसे शुरू करें {how to start affiliate marketing} यह जानने से पहले जानना जरूरी है कि“ affiliate marketing क्या होती है ?” {what is affiliate marketing}
affiliate marketing क्या होती है? what is affiliate marketing ?
affiliate marketing kaise start kare ? how to start affiliate marketing ?
affiliate marketing सामान बेचने से संबंधित है इसके लिए ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों में अकाउंट होना जरूरी है। किसी भी कंपनी में affiliate marketer बनने के लिए उसकी वेबसाइट में जाकर affiliate program के लिए apply किया जाता है।
बड़ी कंपनियां जैसे amazon, फ्लिपकार्ट, snapdeal सभी के affiliate प्रोग्राम होते हैं जिन पर लाखोंaffiliate marketing भी होते हैं, कुछ कंपनियों में affiliate प्रोग्राम के लिए apply किया जाता है पर ऑनलाइन कंपनियां जैसे amazon में बस affiliate अकाउंट बनाकर उसके product को promote किया जा सकता है।
किसी भी product को promote करने के लिए हमें उसके affiliate लिंक की जरूरत होती है, यह एक link होती है जो कि ई-कॉमर्स website या affiliate वेबसाइट के द्वारा दी जाती है। सभी product के लिए affiliate लिंक अलग-अलग होती है जो की क्लिक करने पर उस product के selling पेज पर खुलती है तथा इसके जरिए सामान को बेचा जा सकता है।
Affiliate link का इस्तेमाल कैसे करें- सबसे पहले product के प्रोग्राम के लिए एक लैंडिंग पेज बनाया जाता है जिसमें link को लगाया जाता है और इस पेज पर product की जानकारी लिखी जाती है, affiliate link को blog, article या यूट्यूब चैनल के द्वारा भी promote किया जा सकता है, इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic होना चाहिए जो ऑनलाइन shopping करता हो।
आर्टिकल में product की जानकारी देने से उसे बेचना आसान हो जाता है इसलिए ज्यादा नहीं पर थोड़ी जानकारी जरूर दें आर्टिकल की तरह ही youtube चैनल या facebook पोस्ट पर भी product की जानकारी देकर उसमें affiliate link जोड़ दिया जाता है। इसी तरह product review पेज भी बनाया जाते हैं जिससे product प्रोग्राम मैं इंटरेस्टेड लोग आसानी से उसे खरीद सकें।