AIRTEL अगले महीने शुरू करने वाली है 5G | airtel 5G

airtel के मालिक सुनील भारती मितल ने एक इंटरव्यू में कहा की एयरटेल अक्टुम्बर में शुरू करने वाली है 5G इन्टरनेट सर्विस सभी को 5G का इंतजार था लेकिन इस खबर के बाद अनुमान लगाया जा सकता है की एयरटेल आने वाले कुछ ही महीनो में 5G इन्टरनेट देने वाला है

सुनील भारती मितल ने अपने इस इंटरव्यू के दोरान कई न्यूज़ चैनल के सामने कहा ” 5G अब जैसा कि हम सभी कोने में जानते हैं। हम लगभग तैयार हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि भारत देर से आया है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें देर नहीं हुई है। यह एकदम सही समय है। कुछ उपयोग के मामले विकसित किए जा रहे हैं। आप उपकरणों की कीमतों में गिरावट के साथ आने वाले उपकरणों को देख सकते हैं, जो भारत जैसे देश के लिए बिल्कुल उपयुक्त है,”

क्या होगी 5G इन्टरनेट की कीमत ?

एयरटेल के मालिक सुनील मितल ने एयरटेल के 5G सर्विस की कीमत की बात करते हुए कहा की एयरटेल अपनी सर्विस में कोई बड़ी रकम नही लेगा लेकिन 5G सर्विस 4G की तुलना में थोडा ही महंगा होगा, एयरटेल ने पहले भी एसे ही संदेश दिखाए थे की वो अपनी 5G सर्विस को भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगा

एयरटेल भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है जो की भारत k पुराणी कंपनियों में शामिल है भारत के बहार भी एयरटेल का बड़ा नेटवर्क दुनिया भर में काम करता है और एयरटेल दुसरे देशो में भी अपनी सर्विस देती है

अगर बात करे की एयरटेल ने सभी सरकारी अनुमति ले ली या नहीं तो एयरटेल ने अभी तक हुई बिडिंग में भरी कीमत सर्कार को चुकी है और इतना ही नही एयरटेल भारत में अपनी 5G सर्विस का डेमो भी शुरू कर चुकी है

सबसे पहले 5G कहा शुरू होगी

अगर 4G सर्विस की बात करे तो सबस पहले ये सर्विस बड़े शहरो में दी गई थी जैसे की मुंबई और बेंगलोर, इस बार भी अनूमान लगाया जा सकता है की 5G सर्विस पहले in सभी बड़े शहरो में ही शुरू होगी और बाद में इसे सभी शहरो तक पहुचाया जायेगा, हम ये भी मन सकते है की पुरे देश के सभी लोगो तक 5G को पहुचने में साल भर तक का समय लग सकता है

5G के आने से क्या फायदा होगा

भारत एक विकाशशील देश ही जो की सभी बड़े देशो से टेक्नोलॉजी में पीछे है जिसका मुख्य कारण है की भारत में अच्छे स्तर पर कोई भी सुविधा नही है लेकिन कुछ साल पहले जिओ के आने से देश में कई नई नौकरी पैदा हुई और जीवन और भी आसन हो गया एसे ही 5G के आने से भारत में होने वाले सभीऑफलाइन काम ऑनलाइन की तरफ जाने लगेगे और भारत में नई कंपनियों की शुरुवात होगी

हम सभी इन्टरनेट काम में लेते है और हमे पता है की इन्टरनेट कभी तेज और कभी धीरे हो जाती है लेकिन 5G के आने से ये समस्या ख़तम हो जाएगी इससे सभी जगह पर सही इन्टरनेट चलने लगेगी, और इन्टरनेट स्पीड की समस्या भी ख़तम हो जाएगी

5G के आने से कोनसे नुकसान होंगे ?

भारत एक नेचर की पूजा करने वाला देश है जिसमे की नेचर को बहुत ही मायने दिए जाते है और सभी प्राकर्तिक ससाधन को भगवान की देन माना जाता है, लेकिन 5G से नेचर को नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिसके विरोध में भी कई लोग इसका बहिस्कार और तर्क दे रहे है लेकिन सभी लोगो इसके फायदों को ज्यादा महत्त्व दे रहे है

जैसे जैसे इन्टरनेट और टेलिकॉम की सर्विस देश में फेलती जा रही है वेसे ही पक्षियों की संख्या कम होती जा रही और जीवन पर भी गहरा असर हो रहा है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *