
Amir khan अपनी मूवी से काफी पसंद किए जाते है लेकिन उनके परिवार के बारे में ज्यादा लोग भी जानते है, आज अमीर खान की बेटी ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से सगाई कर ली नुपुर ने इरा खान को सगाई के लिए पूछा और इरा ने इस पर हा कर दी ।
इरा खान और नुपुर शिखार की सगाई की खबर दोनो ने मिलकर दी है और इस खबर को देने के लिए इरा ने और नुपुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे की नुपुर और इरा का एक दूसरे को परपोज करने का वीडियो साफ नजर आ रहा है ।
दरअसल ये तब की बात है जब नुपुर अपने साइकिल रेस से आता है, नुपुर के आने पर इरा खान भी वही पर भीड़ में खड़ी होती है और नुपुर को चीयर कर रही होती है फिर न्यूपर आकर इरा खान को रिंग दिखाता है और इस पर इरा खान हां बोलती है, अंगूठी पहनाकर नुपुर वहा से चला जाता है
बता दे की नुपुर और इरा खान दोनो पिछले साल से एक दूसरे के साथ में है और एक दूसरे को डेट कर रहे है इरा खान के परिवार की तरफ से कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है इससे जुड़ी हुई और इसके बारे में ।
इरा खान के इस वीडियो पोस्ट में इरा ने लिख रखा है की “मेने हां कहा ” और उसके बाद सभी लोग उनके लिए चीयर करने लगते है ये एक फिल्मी स्टाइल में किया गया परपोज था, जिसके बारे में सभी तरफ बाते हो रही है ।
जैसे ही ये वीडियो सामने आया है बॉलीवुड के और इरा खान के जानने वाले की भीड़ लग गई उन्हे बधाई देने के लिए सभी लोग इरा और नुपुर को बधाईयां दे रहे है
सारा तेंदुलकर ने लिखा congratulations और फिर फायर का इमोजी भी लगाया हुआ है इसी तरह से बहुत से इनफ्लुअंसर ने भी उन्हें बधाई दी है ।