लिगर के फ्लॉप होने के बाद अनन्या पांडे को फिल्म सिटी में देख के फैंस किए ऐसे कमेंट

ananya pande
annya pande troll for sad reaction

अनन्या पांडे अपनी सभी मूवी के बाद दर्शकों की नजर में आजाती है और उन्हें उनकी एक्टिंग को लेकर अक्सर ही ट्रॉल किया जाता है इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जब अनन्या पांडे फिल्म सिटी में नजर आई तो दर्शकों ने उन्हें लेकर बहुत से कमेंट करे दिए ।

अनन्या पांडे की एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई है जिसमे की वे अपनी कार से उतर कर वर्क के लिए जा रही है , इस वीडियो में अनन्या पांडे का चहरा उदास नजर आ रहा है जिसे लेकर दर्शकों का कहना है की अनन्या इस लिए उदास है क्योंकि उनकी मूवी लिगर फ्लॉप हो गई है और इस बात का अब अनन्या को बुरा लगा रहा है जिससे की वो इतनी मासूम नजर आ रही है ।

अनन्या पांडे की इस वीडियो को देख कर दर्शक के बहुत से कमेंट आ रहे है जिनमे से एक ने कहा की ” इसे फिल्म कोन दे देता है” वही दूसरी ने बोला की “ये सिर्फ नेपोटिज्म के कारण ही यहां है ” जबकि तीसरे ने कमेंट किया ” इसे कोई एक्टिंग क्लास में लेकर जाओ ” ऐसे ही बहुत से कमेंट अनन्या की इस वीडियो पर नजर आ रहे है

लेकिन अनन्या का मासूम चहरा देख कर केवल खराब कमेंट ही भी बल्कि अच्छे कमेंट भी नजर आ रहे थे जिनमे की कुछ यूजर्स ने कमेंट में उन्हें cute बताया तो कुछ यूजर्स ने अनन्या पांडे को मासूम बताया, अनन्या की इस वीडियो पर कुछ इमोजी भी नजर आए जिनमे की दिल का निसान और मुस्कुराते हुए चहरे का निसान भी है

आप को बता दे की अनन्या पांडे की मूवी लिगर अभी कुछ ही दिनों पहले रिलीज हुई है जो की एक फ्लॉप मूवी बन चुकी है लिगर मूवी ने अपने खर्चे के जितना पैसा भी नही कमाया है जिससे की निवेशकों को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है लिगर मूवी में साउथ एक्टर विजय देवगोंडा भी नजर आ रहे है, विजय देवकगोंडा इस मूवी में बॉक्सर के रोल में नजर आ रहे है ।

इस मूवी के फ्लॉप होने में कुछ लोग मूवी के पोर्मोशन को जिमेदार मन रहे है तो कुछ लोगो का मानना है की इस मूवी के अनन्या ने अच्छी एक्टिंग नही की है लेकिन ऐसा मानना की केवल अनन्या पांडे की वजह से ही मूवी फ्लॉप हो गई है ये सही नही होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *