
TMKOC : हमारे बचपन के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो ने सभी को बहुत ही हंसाया और मनोरंजन किया है लेकिन अब इस शो के डायरेक्ट और टीम के बारे में बहुत सी बाते बोली जा रही है, जिनसे की शो की लोकप्रियता में काफी तेजी से गिरावट नजर आ रही है, ऐसा होने का मुख्य कारण है शो में काम कर चुकी महिला एक्टर द्वारा शो के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पर लगाए जा रहे इल्जाम है, इनके चलते ये शो लगातार सभी न्यूज की खबरों में बना हुआ है
जिस तरह से शो पर से दया भाभी को हटा दिया गया था उसी तरह से ही शो के और दूसरे किरदारों को भी हटाया जा रहा है और इसके चलते ही शो पर हो रही घटनाओं के बारे में हम अनुमान लगा सकते है और सोच सकते है की वहा पर सब कैसा चल रहा होगा ।
लेकिन इसी के बीच में सबसे पहले दया का रोल कर चुकी कलाकार ने शो को चोद दिया और उसकी कुछ महीनो बाद ही एक वीडियो के जरिए ये भी बताया की किस तरह से उनको काम करने के पैसे नहीं मिलें है
अब जैनिफर मिस्त्री ने भी कुछ इसी ही तरह का बयान दिया है और चर्चा में आ गई है जैनिफर जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा नाटक में सोडी की वाइफ का रोल कर चुकी है और लगभग साल भर पहले ही जेनिफर ने भी शो को छोड़ दिया है जिसके बाद अब जैनिफर फिर से न्यूज में आ चुकी है और जेनिफर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके tmkoc के मेकर असित मोदी पर शोषण का आरोप लगाया है जिस पर की बहस काफी तेजी से बड़ रही है, और न्यूज में ये बाते वायरल होती जा रही है ।
जैनिफर के इस विवादित बयान पर अभी तक असित मोदी का कोई भी बयान सामने नही आया है लेकिन सभी लोग इस पर प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे है , और इस से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते है ।