ब्रह्मास्त्र मूवी रिव्यू रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की हिंदू कथा पर बनी फिल्म, शुरू की कहानी पढ़े

brahmastra movie review in hindi
ब्रह्मास्त्र मूवी रिव्यू रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की हिंदू कथा पर बनी फिल्म image source – movie poster

ब्रह्मास्त्र मूवी की शुरुवात बहुत पहले हो चुकी थी जो की 9 सितंबर को रिलीज हुई है इस मूवी के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है जिन्होंने इस मूवी के बारे में 2016 में कहा था, ब्रह्मास्त्र एक हिंदू देवताओं और कथाओं पर आधारित मूवी में जिसमे की बहुत से अस्त्र के बारे में बताया है, आज ही रिलीज ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन शिवा मूवी रिव्यु किया जा रहा है

ब्रह्मास्त्र में काम करने वाले कलाकार

ब्रह्मास्त्र मूवी में मुख्य किरदार रणवीर सिंह का है जिनके पास अग्नि अस्त्र की ताकत है और मुख्य नयाका का किरदार आलिया भट्ट कर रही है, इस मूवी में अमिताब बच्चन एक गुरु के किरदार में है और बॉलीवुड के किंग माने जाने वाले शाहरुख खान मूवी में एक वैज्ञानिक के तौर पर नजर आ रहे है। इन सभी बड़े नायको के साथ ही साथ इंडियन मूवी के बेहतरीन एक्टर नागार्जुन भी इस मूवी में नजर आएंगे। बॉलीवुड की हर मूवी में खलनायक का एक अहम किरदार होता है जो की हमेशा एक ताकतवर शख्सियत रखने वाला होता है इस मूवी में खलनायक के किरदार में मोनी रॉय नजर आएगी।

brahmastra movie review in hindi
ब्रह्मास्त्र मूवी रिव्यू रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की हिंदू कथा पर बनी फिल्म image source bollywood hungama

ब्रह्मास्त्र मूवी की कहानी

ब्रह्मास्त्र मूवी भारतीय भगवान और इनसे जुड़ी कहानी पर आधारित है इस मूवी में नायक रणवीर कपूर है जो की एक मूवी की शुरुवात में एक साधारण युवा के तौर पर नजर आते हैजिस्का नाम शिवा है जिसे की बड़े में आगे जाके पता चलता है की उसके पास भी कुछ शक्तियां है जो की ब्रह्मास्त्र से जुड़ी हुई है शिवा को इन शक्तियां का पता चलता है और जब वे ढूंढता है तो उसे इसी की तरह ऐसे अस्त्र का पता चलता है जिनके पास में अलग अलग ताकत होती है, शिवा उन सभी लोगो की मदद करता है और इसी तरह से मूवी आगे भट्टी चली जाती है मूवी में खलनायक के किरदार में मोनी रॉय नजर आती है जो की एक रानी होती है मूवी में रणवीर कपूर और आलिया भट्ट के रोमेंटिक सीन भी है जिसमे की उनके बीच का प्यार साफ नजर आ रहा है ।

क्या खास है ब्रह्मास्त्र मूवी में

बॉलीवुड की सभी मूवी किसी न किसी तरह से दर्शकों को भारतीय सभ्यता से दूर ले कर जाति रही है जिस कारण से भी लोग बॉलीवुड की मूवी को नापसंद करने लग गए थे लेकिन अगर हम ब्रह्मास्त्र मूवी की बात करे तो इस मूवी में हिंदू कल्चर की एक खास अहमियत है मूवी में शिवा (रणवीर कपूर ) अपने गुरुजन और बड़े लोगो को आदर से प्रणाम करता है, मूवी में सभी देवताओं को पूजा गया है ये एक खास बात है जो की अभी आ रही मूवी में कही भी नजर नही आती है, ब्रह्मास्त्र मूवी की एक खास बात ये भी है की इस मूवी में भारत के बड़े बड़े कलाकार जैसे अमिताब बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन भी एक साथ नजर आ रहे है जो की बहुत ही कम मूवी में देखा जाता है

कितना सही है ब्रह्मास्त्र मूवी को देखना

ब्रह्मास्त्र मूवी एक बहुत की महंगी और बड़े परदे पर आने वाली मूवी है जिसे की भारत के साथ साथ दूसरे देशों में भी रिलीज किया जाएगा, और दर्शकों की माने तो ब्रह्मस्ता मूवी एक बहुत ही अच्छी कहानी के साथ में है जिसमे की भर भर के रोमांच है जो लोग मार्वल, डीसी की मूवी को पसंद करते है ये मूवी उन सभी को पसंद आने वाली है ।

मूवी में अलग अलग उम्र के कलाकार शामिल है जिससे की मूवी सभी उम्र के लोगो को देखने में मजा आने वाला है, अगर आप भी अपने परिवार के साथ में कोई मूवी देखना चाहते है तो ब्रह्मास्त्र मूवी आप के लिए एक बढ़िया मूवी होने वाली है आप ब्रह्मास्त्र मूवी को देख सकते है ।

16 सितंबर को क्या खास बात है ब्रह्मास्त्र के लिए

आने वाले 16 सितंबर को ब्रह्मास्त्र मूवी की टिकट मात्र 75 रुपए में मिल रही है जिसके कारण सभी लोग मूवी की टिकट लेने में लग रहे है और सभी सिनेमा हॉल भरे हुए अगर आप भी ब्रह्मात्र मूवी को सस्ते में देखना चाहते है तो इस मूवी की टिकट अभी से बुक कर लीजिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *