
Amit sharma एक youtuber है जिनके चैनल का नाम Crazyxyz है, कुछ दिनों पहले अमित शर्मा का जन्मदिन था जिस पर उनकी टीम के लोगो ने अमित को एक गाड़ी गिफ्ट में दी जिसकी कीमत 1.5 करोड़ थी जिसे देख कर अमित शर्मा को भरोसा तक नही हुआ की ऐसी गाड़ी उनको गिफ्ट में मिली है ।
Amit sharma एक बड़े यूट्यूबर है जिनके चैनल पर 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है और उन्हें भारत के बड़े यूट्यूबर में गिना जाता गई अमित शर्मा ने अपनी पढ़ाई भारत के सबसे बड़े कॉलेज iit से की है, जिसके बाद उन्होंने अपना चैनल शुरू किया, असल में अमित शर्मा ने अपना चैनल अपने कॉलेज में ही शुरू कर लिया था ।
अमित को उनके टीम के मेंबर्स ने गिफ्ट देने के लिए उनकी पसंद की गाड़ी खरीद और लेकर आ जाए जिसके बाद में उन्होंने अमित को बुलाया और गाड़ी दिखाई लेकिन अमित को यकीन नही हुआ की ये गाड़ी उन्होंने खरीद ली है और अब ये गाड़ी उनकी हो चुकी है, अमित ने अपने दोस्तो को बहुत ज्यादा पूछा की क्या ये गाड़ी उन्ही के लिया है या वे उनको मूर्ख बना रहे है जिस पर अमित के दोस्तो ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो महंगी गाड़ी उन्होंने खरीद ली है ।
असल में ये कार लेने से पहले अमित ने इस कार को शोरूम में जाकर देखा था और इससे पसंद भी कर लिया था लेकिन अमित को ये कार मिल भी पाई थी क्योंकि इसकी बुकिंग पहले ही हो चुकी थी और अमित इस कार को लेने से चूक गए थे लेकिन उनके दोस्तो ने इस कार को दोबारा से उनके लिए खरीद लिया
कैसी लगी अमित को गिफ्ट में मिली हुई कार ?
अमित को जो कार गिफ्ट में दी वो अमित को पहले से ही पसंद थी, लेकिन वो इसे ले नही पा रहे थे लेकिन जब उन्होंने इस कार को देखा तो वे दंग रह गए को ये कार उनको मिल गई जिस पर अमित ने बहुत खुशी जाहिर की अपने चैनल पर ये भी बताया की इस कार को चलाना। उनके लिए एक बहुत ही अच्छा पल है,
अमित ने अपनी नई कार को चलाते हुए अपनी पुरानी कार की बात भी की जैसा कि उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी पहली कार 17000 रुपए की ली थी जो की एक alto थी क्योंकि उस समय उनके चैनल crazyxyz से इतनी ही कमाई वो कर पाते थे की वे अपने लिए एक सस्ती कार ले सके। जिसमे आगे उन्होंने बता की उस कार को उन्होंने अपनी youtube वीडियो के लिए उड़ा दिया था ।