भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी युजवेंदर चहल की पत्नी और भारतीय tv जगत में काम करने वाली धनश्री वर्मा को चोट लगने के कारण हॉस्पिटल में भर्ती है, धनश्री वर्मा एक डांसर और एक्टर है, धनश्री वर्मा ने 2 सिप्ताम्बर को अपने instagram अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर लगाई है जिसमे की वे हॉस्पिटल में नजर आ रही है
धनश्री वर्मा ने हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर शेयर की जिसमे की वह एक बेड पर लेटे हुए है, धनाश्री के ये चोट डांस करते समय लगी है जिसके बारे में उन्होंने 21 अगस्त हो जानकारी दी थी, बता दे धनश्री और युज्वेंद्र चहल दोनों में बहुत ही अछी केमिस्ट्री नजर आती है और वे दोनों जब भी एक साथ होते है तो बिलकुल मजाकिया नजर आते है और अपने चाहने वालो को खुस कर देते है
धनश्री ने अपनी फोटो शेयर करते हुए उस पर लिखा है की “उनकी सफल सर्जरी हुई है. जीवन में हर एक झटका अच्छी वापसी के लिए सेटअप होता है. पहले के तुलना में और मजबूती से वापसी करनी है. क्योंकि भगवान ने आपके दोबारा वापसी के लिए यह प्लान किया होता है. प्रदर्शन में और सुधार होगा. आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. लव यू ” धनश्री अपने instagram पर हमेशा एक्टिव रहती है और इसी तरह उनके फोल्लोवेर भी बहुत ज्यादा है उनको जहाने वाले सभी लोगो ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की है
युज्वेंद्र ने धनश्री को प्यार दिखाया
भारतीय क्रिकेट के खिलाडी युज्वेंद्र अभी एक खेल के लिए दुबई गए हुए है और दुबई में ही है लेकिन जैसे ही धनश्री ने अपनी सर्जरी की बात की तो युज्वेंद्र ने भी उस पोस्ट पर कमेट किया और लिखा ” जल्दी ठीक हो जाओ वाएफी और इसके बाद एक दिल का निसान ” जिससे की युज्वेंद्र और धनश्री के रिश्ते के बारे में पता चलता है,
धनश्री के बारे में फेलाई जा रही थी गलत खबरे ?
कुछ दिनों पहले धन श्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने नाम के आगे जुड़े हुए चहल को हटा दिया था जिसके बाद कई लोगो ने उनकी इस क्रिया की बुराईकी और कुछ लोगो ने तो उनके रिश्ते ख़राब होने के बारे में खबरे फेलाई, लेकिन बता दे की धनश्री ने पहले भी इसके बारे में सभी रुमर्स को मुह तोड़ जवाद दिया था और बताया था की ये बिलकुल गलत जानकारी फेलाई जा रही है
ये सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की गई है जिका सोर्स गूगल है और image source instagram है