एक बार चार्ज करने पर 140 km चलने वाली इलेक्ट्रोनिक बाइक | etryst 300 electric bike

इलेक्ट्रॉनिक बाइक का क्रेज बहुत ही तेजी पर है क्योकि ये बाइक बहुत ही सस्ती पड़ जाती है जिस कारण इसे सभी काम पर जाने वाले लोग और स्टूडेंट्स भी काम में ले सकते है, इलेक्ट्रिक बाइक की एक खासियत होती है इनसे कोई भी आवाज़ नही आती है ये बिलकुल ही शांत तरीके से चलती है और किसी को भी इस से कोई भी परेशानी नही होती है

प्योर EV बाइक कंपनी ने ETRYST 300 को लॉन्च किया है जिसकी खासियत है की ये बाइक 140 km तक एक बार चार्ज करने पर ही चल सकती है और इस बाइक की अधिकतम स्पीड 85किमी/घंटा है इस बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और अनुमान लगाया जा रहा है की ये बाइक इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति नई पीढ़ी को आकर्षित करेगी

बैटरी

ETRYST 300 की बैटरी पर प्योर evकम्पनी ने 5 साल की वारंटी दी है अगर 5 साल से पहले बाइक 50000 किमी से ज्यादा चल जाती है तो बाइक की बैटरी पर वारंटी खता हो जाएगी, 50000 किमी से निचे ही ये वारंटी ऑफर मलता है, इस बाइक में 3.5 kWh की बैटरी है जो की कम्पनी ने ही बनाई है

etryst 300 electric bike review in hindi

कीमत

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत गैस बाइक की तुलना में ज्यादा होती है ETRYST 300 की कीमत 154999 रूपये एक्सशोरूम कीमत है जिस पर की बाद में टैक्स भी जुड़ते है एसे ये बाइक और भी महंगी हो जाती है

अगर हम आज की तारिक में इलेक्ट्रिक स्कूटी की आत करे तो प्योर कम्पनी की स्कूटी pluto को आज सभी इलेक्ट्रिक बाइक रखने वाले लोग जानते है क्योकि ये एक एसी स्कूटी है जो की लगभग सभी शहरो में चलती है और मिलने भी लगी है, प्योर कम्पनी अभी तक अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी के कारनही जानी जाती है और अब इसने बाइक भी लॉन्च की है जिसका नाम ETRYST 300 है जो की एक गैस बाइक को टकरदेने वाली है

ETRYST 300 के रंगों की बात करे तो ये बाइक तीन रंगों मिलने वाली है लाल कला और नीला जो की अछी बात है अब अआप अपने पसंद के अनुसार ही अपनी बाइक को ले सकते है,

अभी तक भारतीय बाज़ार में आने वाली सभी इलेक्ट्रिक बाइक को ये बाइक टकर देगी और इसकी कीमत भी उन सभी बाइक से ज्यादा हिने वाली है revoltRV400 अभी तक की अच्छीबिकने वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी कीमत 1.24 लाख है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *