
ये एक अच्छी tv series है जो की दो बहनो के इर्द गिर्द बनाई हुई है इस सीरीज में horror और thrill का मजबूत जुड़ाव दिखाई देता है, अगर आप को भी teenage युवाओ की सीरीज में रुची है तो आप इस सीरीज को देख सकते है।
अगर आप कोई ऐसी सीरीज ढूंढ रहे है जो की रोचक हो और जिसे देखने में horror फील भी आये तो आप को Feria: The Darkest Light Series सीरीज देखनी चाहिए।
Feria release date – 28 january 2022
Feria: The Darkest Light Series STARRING
In this tv series main lead starring is Carla Campra and Ana Tomeno.
IMDb rating is 5.8 / 10
Short story of Feria: The Darkest Light
ये सीरीज carlos montero और agustinद्वारा बनाई गई एक adult, horror सीरीज है इस सीरीज में कहानी एक विलेज से जुडी जहां के लोग काला जादू जैसे काम करते है तथा एक शैतान को जगाने की कोशिस करते है
कहानी दो अलग – अलग समय की है जिसमे एक पुराना समय है जहा पर भी वे लोग अपने शैतान को जगाने की लगे रहते है, दोनों समय काफी अंतर होता है।
सीरीज के मुख्य पात्र दो बहने है जिनमे से एक छोटी है कहानी की शुरुवात में इनके माता पिता गायब हो जाते है जिनके बारे में गांव वाले मानते है की वे शैतान का संरक्षण करने वाले लोग है और वे किसी शैतानी काम से ही गायब हो गए है।
feria series रिव्यु में छोटे जंतु और दानव गया है जिनसे जुड़े लोग ही उन्हें खुश करने में लगे रहते है आप जब सीरीज देखते है तो पाएंगे की इस सीरीज में इस क्रिया को करने के समय बहुत से लोगो की मोत भी हो जाती है जो की कहानी में रोमांच जगा देती है।
फेरिया को क्यों देखना चाहिए ?
Feria: The Darkest Light Series एक स्पेन की टीवी सीरीज है, जो युवाओ और पुराने लोगो को दिखाती है, एक हॉरर स्टोरी पर आधारित एक अछि कहानी है।
आप को भी अगर teenage webseries देखने में रूचि है तो ये सीरीज देखनी चाहिए जिस तरह से कहानी को एक स्टूडेंट लाइफ से गांव के पुरानी कहानियो की तरफ ले जाया गया है वो इस सीरीज हो बहुत ही रोचक बना देता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों, हम सभी जानते है की स्पेन में बनी हुई वेबसेरिस काफी अच्छी कहानी की होती है जिनमे एडवेंचर और हॉरर बरपुर मात्रा में मिल जाता है अगर आप को कोई अछि मूवी को ढूंढ रहे है जिसमे ये सभी बातें हो तो आप को feria सीरीज देखनी चाहिए।