दोस्तों, आप ब्लॉग से जुड़े सवाल blogger par free blog kaise banaye 2021 और फ्री ब्लॉग से Paise Kaise Kamaye , इनके बारे में जानना चाहते है तो आज हम इस आर्टिकल में फ्री blog kaise banaye step by step सभी टॉपिक की जानकारी देने वाले है, ब्लॉग्गिंग पैसे कमाने का एक आसान तरीका है, अधिकतर ब्लॉगर अपने ब्लॉग को पार्ट टाइम शुरू करते है।
ऐसे ही पार्ट टाइम करके आप भी ब्लॉग के साथ वेबसाइट बना सकते है जिसे बाद में फुल टाइम वर्क बना कर अच्छे पैसे कमाए जा सकते है वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस का उपयोग किया जाता free WordPress website kaise banaye ये जानकर अपनी वेबसाइट बना सकते है
ब्लॉग बनाने के लिए इंटरनेट, लेपटॉप या मोबाइल की जरूरत होगी जिनसे ब्लॉग शुरू किया जा सकता है बिलकुल आप ने सही पढ़ा Mobile Se free Blog Kaise Banaye बारे में पूरी जानकारी देंगे ।
Free blog kaise banaye ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ब्लॉग बनाने के लिए coding या किसी महंगे लैपटॉप की जरूरत नहीं होती है मेँ आपको बताऊंगा Mobile Se Blog Kaise Banaye और Paise Kaise Kamaye लेकिन ब्लॉग बनाने से पहले आप जाने की ब्लॉग क्या होता है
वर्तमान समय में सभी लोग इंटरनेट और मोबाइल से जुड़ चुके है और वे अपने सवालो का जवाब मोबाइल और इंटरनेट से ही जानना चाहते है, यही कारन है जिससे ब्लॉग इतने अधिक चलते है।
दुनिय भर में करोडो ब्लॉग चलाये जाते है जिनसे की blogspot और wordpress जैसी कम्पनिया फ्री में भी ब्लॉग्गिंग की सेवा देती है ऐसे मोबाइल से blogger par free blog kaise banaye ये भी हम जानेगे।
ब्लॉग गूगल की सर्च में आता है आप जिस भी टॉपिक पर लिखते है ये उसी से जुड़े हुए कीवर्ड पर रैंक होता है।
आर्टिकल के रैंक होने के लिए high quality और seo को ध्यान में रख कर आर्टिकल लिखा जाना चाहिए। जितना सही लिखा जायेगा पोस्ट उतनी ही जल्दी रैंक होती है।
ब्लॉग के बारे में जानने के बाद अब हम Mobile Se Free Blog Kaise Banaye step by step और ब्लॉग के साथ blogger website kaise banaye ये भी जानते है
blog kaise banaye 2021 ब्लॉग कैसे बनाये
शुरुआत में ब्लॉग प्रोगरामिंग करके बनाये जाते थे लेकिन अब गूगल के आने के बाद ब्लॉग्गिंग आसान हो गया है ब्लॉग के लिए आप को डोमन और होस्टिंग की जरूरत होती है आप अपने मोबाइल या लैपटॉप से कोई भी बढ़िया कंपनी का डोमेन ले सकते है आप चाहे तो इन्हे खरीद सकते है लेकिन अगर आप डोमेन फ्री में बिना कोई खर्चा करे चाहते है तो ब्लॉगर से आप को ये मिल जायेगा।
blogger kya hota hai ब्लॉगर क्या है
ब्लॉगर गूगल की एक फ्री वेबसाइट है जहा से ब्लॉग लिखे जा सकते है blogger पर एक ब्लॉग बनाने लिए जरूरी सभी टूल दिए जाते है जो भी पहली बार ब्लॉग बनाते ब्लॉगर का ही उपयोग करते है क्योकि यहाँ पर फ्री में ब्लॉग बनाये जा सकते है जिन पर कोई advertisement नहीं चलाये जाते है।
ब्लॉगर पर फोटो और वीडियो अपने अनुसार लगाए जा सकते है इसके सही बात ये है की ब्लॉगर चलने के लिए जरूरी नहीं है की आप को कोडन आये या आप इ पास कोई बड़ा कंप्यूटर हो आप अपने मोबाइल से भी अपनी वेबसाइट बना सकते है।
ये भी देखे –
डोमन और होस्टिंग क्या होता है –
domain ब्लॉग का नाम होता है ये एक दुकान के नाम की तरह होता है domain से ही आप का ब्लॉग जाना जाता है जैसे – हमारे वेबसाइट का नाम newnewsstory.com है जो की एक डोमेन है ब्लॉग की तरह ही गूगल और फेसबुक भी domain का नाम ही है, blogging kaise banaye इसके लिए आप को एक domain का नाम चुनना होगा।
होस्टिंग एक तरह की मेमोरी की तरह होती है जहा पर आप के आर्टिकल और post save होती है, होस्टिंग के लिए hostinger और bluehost ऐसी कम्पनियाँ होती है जो होस्टिंग बेचती है। ब्लॉगर होस्टिंग फ्री में देता है जहा पर ब्लॉग बनाकर पैसे कमाए जा सकते है, होस्टिंग सही होने पर ब्लॉग / वेबसाइट की speed भी तेज होती है।
डोमेन और होस्टिंग दोनों ही खरीदे जा सकते है आप फ्री ब्लॉग बनाने के लिए फ्री में होस्टिंग ले सकते है साथ ही कोई बढ़िया डोमेन जैसे – .com, .in, .org और .net खरीद सकते है और अपनी फ्री होस्टिंग में लगा सकते है
अलग से कोई भी डोमेन लेने के लिए आप को सिर्फ डोमेन लिए ही रूपये देने होंगे।
Free blog kaise banaye step by step –
ब्लॉग बनाने के लिए blogger और wordpres का उपयोग किया जाता है ये दोनों कम्पनियाँ फ्री में होस्टिंग और domain देती है जिनसे फ्री में ब्लॉग बनाये जा सकते है
वेबसाइट banaye बारे में हम दो अलग अलग टॉपिक बनाकर जानेगे –
- blogger par free blog kaise banaye
- WordPress blog Kaise banaye / free WordPress website kaise banaye
इन दोनों website से ब्लॉग बनाने और लिखने के बारे में Free blog kaise banaye step by step guide में जानेगे।
1. blogger par free blog kaise banaye –
blogger पर ब्लॉग बनाने के आप को अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर blogger.com सर्च करना है,और ब्लॉगर के खुलने के बाद नीचे दिए गए guid को step by step फॉलो करे –
1. sign in और creat your blog पर क्लिक करे – ब्लॉगर पर जाने के बाद अब हमे sign in करने की जरूरत है sign in करने के लिए अपने email का उपयोग करे।
2. sign के बाद ब्लॉगर का पॉलिसी पेज खुलता है ब्लॉगर से जुडी जानकारी दी जाती है आगे बढ़ने लिए आप को स्क्रीन के दाये (right ) तरफ ऊपर की और तीन धारिया दी जाती है।
जहा पर क्लिक करके आप को creat blog का ऑप्शन दिया जिस पर क्लिक करे।
3. creat blog पर क्लिक करने के बाद आप ब्लॉग का title और URL पूछा जाता है, title आप ब्लॉग का नाम होता है ऐसे ही आप अपने ब्लॉग का एक डोमन नाम फ्री में बना सकते है
4. URL सेव करने करने के बाद आप का ब्लॉग तैयार हो जायेगा और ब्लॉगर का मुख्य पेज खुलता है जिसमे आप के ब्लॉग से जुडी सभी जानकारी दी जाती है, आप यहाँ से पोस्ट लिख सकते है
ब्लॉगर पर traffic, view और पेज बना सकते है और अपने अनुसार इसे व्यवस्थित कर सकते है।
5. ब्लॉगर पर आप के ब्लॉग को पहले से एक theme दी जाती है जिसे आप बदल सकते है अगर theme को बदलना है तो थीम में जाकर ब्लॉगर की दूसरी theme चुन सकते है।
ब्लॉगर से बहार कोई अन्य theme लगाने के लिए custom के पास एक तीर का निशान दिया जाता है जिस पर क्लिक करने पर resote का ऑप्शन मिलता है जहाँ थीम अपलोड कर सकते है और उसे कस्टम भी कर सकते है .
6. आप के पास कोई डोमेन है जिसे आप ब्लॉगर के ब्लॉग से जोड़ना चाहते है तो सेटिंग में जाने के बाद आप को कस्टम domain का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप अपना डोमेन जोड़ सकते है आधे से एक घंटे के बाद आप का ब्लॉग काम करना शुरू हो जाएगा।
7. ब्लॉग की पोस्ट लिखने के लिए new post पर क्लिक करे और अपनी पोस्ट लिखे और उसे पब्लिश करे।
ये भी देखे –
2.WordPress blog Kaise banaye / free WordPress website kaise banaye –
WORDPRESS एक होस्टिंग कंपनी है जहा से ब्लॉग बनाना आसान हो जाता है वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने से जुड़े सभी टूल है जिनसे ब्लॉग को mannage करना आसान हो जाता है। wordpress फ्री में और पैसे देकर दोनों तरह से वेबसाइट बनाई जा सकती है, फ्री वर्शन में वर्डप्रेस द्वारा बहुत कम टूल दिए जाते है
आप एक वेबसाइट बनाना चाहते है जहा से अच्छी इनकम की जा सके तो वर्डप्रेस एक सही चुनाव है यहाँ से आप ecom. और पर्सनल दोनों तरह की वेबसाइट बना सकते है। free WordPress website kaise banaye step by step निचे दी गई है।
1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर से गूगल पर फ्री वर्डप्रेस ब्लॉग सर्च करे और वर्डप्रेस की वेबसाइट को करे।
2. वर्डप्रेस की वेबसाइट को खुल जाने के बाद आप को log in करना है इसके लिए ऊपर login का ऑप्शन दिया जाता है जहा से आप अपनी email id से login कर करे।
3. login हो जाने के बाद डोमेन सर्च करने और चुनने के लिए कहा जाता है यहाँ एक सर्च पट्टी दी जाती है जहा पर आप को अपने डोमेन नाम सर्च करना है डोमेन को रूपये देकर ख़रीदा जाता है। अगर आप wordpress की होस्टिंग खरीदते है तो डोमेन एक साल तक फ्री दिया जाता है।
अगर आप को फ्री डोमेन चाहिए चाहिए तो यहाँ पर wordpress.com की एक फ्री डोमेन भी दी जाती है जिसे आप फ्री में काम में ले सकते है।
4. अपना domain चुनने के बाद होस्टिंग प्लान लेना होता है यहाँ फ्री होस्टिंग भी मिलती है साथ ही पैसे देकर एक बड़ा होस्टिंग प्लान भी ख़रीदा सकता है, ये महीने से लेकर साल तक होते है जिन्हे आप अपनी वेबसाइट के अनुसार ले सकते है होस्टिंग लेने के लिए अपने ATM , डैबिट या UPI से आप पेमेंट कर सकते है।
होस्टिंग के लिए दूसरी कम्पनिया भी होती है जो होस्टिंग के साथ WORDPRESS फ्री में देता है, hostinger एक ऐसी ही कंपनी है जिसके प्लान बहुत ही सस्ते है और आप यहाँ से wordpress भी फ्री में install करके काम में ले सकते है।
5. फ्री ब्लॉग बनाने फ्री होस्टिंग का चुनाव करे और आप का ब्लॉग open हो जायेगा।
6. वर्डप्रेस ब्लॉग को और सही बनाने के लिए अपनी wordpress website पर एक बढ़िया theme लगाए।
7. वेबसाइट को सही दिखने जरूरी पेज जैसे- about us , contact us, policy बनाए और इन्हे अपने ब्लॉग से जोड़ दे।
8. पोस्ट लिखने के लिए वर्डप्रेस पर अलग से ऑप्शन दिए जाते है जहा से आप अपने niche पर पोस्ट लिख सकते है
वर्डप्रेस पर आप का free blog बन कर तैयार हो जायेगा जिस पर आप पोस्ट लिख कर free blog se paise kama sakte hai है।
Free blog se Paise Kaise Kamaye in hindi –
आप ने जाना की मोबाइल और कंप्यूटर से फ्री ब्लॉग बनाया जा सकता है ऐसे ही ब्लॉग से पैसे भी कमाए जा सकते है आप अपने ब्लॉग को adsense से जॉड सकते है और दूसरे ad कंपनियों से भी अपने ब्लॉग को जोड़ कर इनकम कमा सकते है।
adsense से पैसे कमाने के लिए आप को अपने ब्लॉग पर 20 से ज्यादा बढ़िया पोस्ट लिखनी होगी, इससे आप के ब्लॉग पर adsense का approval मिलेगा जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है।
Free blog se Paise Kaise Kamaye के और भी रस्ते है जिनमे एफिलिएट और ऑनलाइन सेल्ल भी आते है आप किसी भी ecom कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है, amazon एक ऐसी कम्पनी है जो दुनिया भरमे अपने एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है आप इसे आसानी से join कर सकते है।
मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये / Mobile Se Free Blog Kaise Banaye –
मोबाइल से भी कंप्यूटर की तरह ही ब्लॉग बनाया जा सकता है मोबाइल से ब्लॉग बनाने के दो तरीके है –
1. ब्राउज़र पर वेबसाइट में लोग इन करके –
हम जानते है की मोबाइल मिनी कंप्यूटर होता है जिससे हम इंटरनेटसे जुड़े सभी काम कर सकते है, आप अपने मोबाइल के ब्राउज़र में भी ब्लॉगर और वर्डप्रेस जैसी वेबसाइट को चला सकते है और बिलकुल कंप्यूटर की तरह ही लोग इन करके अपने ब्लॉग पर काम कर सकते है।
मोबाइल पर भी सभी वेबसाइट सही काम करती है और इससे टाइपिंग भी होती है क्योकि बहुत से लोगो को मोबाइल में टाइपिंग की आदत होती है।
2. APP DOWNLOAD करके –
आप अपने मोबाइल में ब्लॉगर और वर्डप्रेस की वेबसाइट डाउनलोड करे। ब्लॉगर पर करके अपनी पोस्ट लिख सकते है लेकिन app में अधिक जानकारी नहीं दी जाती है जो की आप को वेबसाइट में मिलती है लेकिन मोबाइल से ब्लॉग बनाने के लिए आप app उपयोग ही करे।
APP के जरिये मोबाइल करना आसान हो जाता है क्योकि इनमे कुछ चुने हुए ऑप्शन ही आते है जिनसे आप को काम करने में अधिक तकलीफ नहीं होती है और मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर आप आसानी से काम कर पाते है।
blogger me post kaise likhe –
ब्लॉगर पर पोस्ट लिखने के लिए स्क्रीन के दाए ( right ) तरफ ऊपर new post लिखा हुआ होता है, जहा से आप नई पोस्ट खोल कर लिखना शुरू कर सकते है, ब्लॉगर पर पोस्ट लिखने के लिए कोई भी plugin नहीं दिया जाता है इस लिए seo और words का ध्यान आप को रखना होगा।
ब्लॉग लिखने के लिए आप को आप को पहले से एक लिस्ट बनानी चाहिए जिससे पोस्ट लिखते समय आप को हैडिंग ढूंढ़नी या सोचनी नहीं होगी, पोस्ट को छोटे- छोटे हिसो में बाँट कर लिखना चाहिए।
पोस्ट शुरू करते समय आप अपने टॉपिक के बारे में लिख सकते है जो हैडिंग आप देना चाहते है उनके बारे में लिख सकते है आप हमारी पोस्ट blog kaise banaye step by step के हेड को पढ़ेगे तो वहां पर ब्लॉग, ब्लॉगर, वर्डप्रेस से जुड़े हुए टॉपिक के बारे में लिखा हुआ है।
पोस्ट के मध्य भाग को लिखते समय टॉपिक से जुड़े हुए सभी सवालों के बारे में भी लिखना चाहिए जो ब्लॉग को और भी आकर्षक बनाता है और पढ़ने वाला आप की साइट पर trust करना शुरू करता है।
आप ने Free blog kaise banaye ये जानने के लिए पोस्ट पढ़ी जिसमे ब्लॉग लिखने से जुडी जानकारी जैसे – blog kaise banate hain और free WordPress blog Kaise banaye इनके बारे में भी लिखा जो की टॉपिक से जुड़े हुए सवाल है जिनके बारे में पाठक जानना चाहते है।
पोस्ट के अंतिम भाग में आप ब्लॉग को समापत करके पोस्ट में बची हुई जानकारी दें चाहिए जो की पाठक का जानना जरूरी है।
conclusion –
दोस्तों आप ने हमारी पोस्ट Free blog kaise banaye step by step को देखा जिसमे हमने ब्लॉग बनाने से जुडी सभी जानकारी दी है, अगर आप भी अपना ब्लॉग बनाना चाहते है लेकिन इतने पैसे नहीं की एक अच्छी होस्टिंग ले सके तो ब्लॉगर से फ्री में होस्टिंग लेकर अपना ब्लॉग शुरू कर सकते है।
ब्लॉग के बारे में आप अभी जाने है तो इस पोस्ट से ब्लॉगर क्या है और WordPress blog / website Kaise banaye भी जान सकते है।