God father movie Review: सलमान खान और चिरंजीवी की एक्शन और एक्टिंग से भरी हुई मूवी देखे या नहीं।

God father movie सलमान खान और चिरंजीवी की एक साथ की हुई मूवी है जिसमे की एक्शन और क्राइम दोनों है, God father movie चिरंजीवी के एक्शन scenes को भी दिखाती है जिसमे की चीरंजीवी ने अपने चाहने वालों को अपनी पुराणी फिल्मो की तरह ही मनोरंजन दिया है |

god father movie review in hindi

God father movie Details –

movie name Godfather (2022)
Actorsचिंजीवी, सलमान खान
Time2 घंटे 37 मिनट
Rating5 में से 2

चिरं जीवी और सलमान खान ने पहली बार कोई मूवी एक साथ की है, जिसका उनके चाहे वालों पर काफी अछा असर भी दिखा मूवी को काफी पसंद किया गया है

God father movie review

God father movie एक पोलिटिकल और गंगस्टर की life से जुडी हुई फिल्म है जिसमे की चिरंजीवी की एक्टिंग ने जान डाल दी है, God father movie के रिव्यु की बात करे तो मूवी देखने लायक है God father movie में कोई लव स्टोरी या किसी नये एक्टर की भूमिका नही है ये फिल्म केवल चिरंजीवी के जीवन पर आधारित है जिसमे की सभी लोग हेरान होते है और किसी को भी नही पता होता है चिरंजीवी क्या काम करता है और इतना पावरफुल कैसे है, अगर आप भी इस मूवी के इंतजार में थे तो आप भी इसे बिना कुछ सोचे देख सकते है ये मूवी आप को अछी लगेगी |

God father movie स्टोरी

God father movie की शुरुवात में ही मुख्यमंत्री को दिखाया गया है जिनकी मोट हो जाती है और उनकी पार्टी में काफी लग उनकी सीट को पाना चाहते है लेकिन तब कहानी में चिरंजीवी की एंट्री होती है जो की movie में मुख्यमंत्री के बेटे होते है और उन्ही के सस्थ पार्टी में काम भी करते है उनके चने वाले बहुत ज्यादा होते है जिसके कारण वो किसी को भी मुख्यमंत्री की सीट पर नही बैठने देते है और सभी को गलत करने से रोकते है लेकिन जब उनका ही बहनोई इन सब में होता है तो चिरंजीवी उसे भी रोकते है, और आखिर में मूवी में गैंगस्टर और माफिया की एंट्री होती है और चिरंजीवी उन सब को हरा देते है जिसके बाद पता चलता है कि चिरंजीवी ही सभी माफिया के बॉस है, अंत में चिरंजीवी की बहन को मुख्यमंत्री की सीट मिल जाती है और चिरंजीवी अपनी लाइफ में वापस लौट आते है ।

कहा देखे god father movie –

फिल्म को 5 अक्टूबर को सिनेमा में रिलीज कर दिया गया है जिसके बाद की मूवी जल्द ही ott platform पर भी रिलीज कर दी जाएगी आप इसे चाहे तो सिनेमा हॉल में जाकर देख सकते है और इसके ott पर आने का इंतजार भी कर सकते है ।

अंतिम शब्द –

God father movie को देखना बिलकुल भी समय की बरबादी नही लगती है अगर आप भी इस मूवी को देखना चाहते है आप इसे देख सकते है ये मूवी आप को मनोरंजन और दमदार एक्टिंग से भरी हुई लगेगी ।