भारत के जाने माने व्यापारी गोतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है, अडानी ग्रुप के मालिक और founder गोतम अडानी ने इस साल अपनी आय को सबसे ज्यादा बढाया है 2022 में अडानी की सम्पति में 60 बिलयन डॉलर का इजाफा हुआ है जो की दुनिया में सभी अमीर लोगो में सबसे ज्यादा है,
30 अगस्त 2022 को अकेले अडानी की सम्पति में 1 बिल्लियन डॉलर से ज्यादा इजाफा हुआ जिससे की अडानी ने फ्रांस के बरनाल अरनोलत को पीछे छोड़ दिया और दुनिया में तीसरे सबसे अमीर बन चुके है, अडानी के व्यापार में पिछले कुछ सालो में बहुत ही तेजी आई है जिसका मुख्या कारण ट्रांसपोर्ट भी माना जा रहा है गोतम अडानी का दुनिया भर में जहाज और ट्रासपोर्ट का बड़ा व्यापार जिसमे की गोतम अडानी ने बहुत ही ज्यादा पैसा बनाया है
अगर हम अडानी की सम्पति को देखे तो अडानी ने कुछ ही सालो में अपनी संपतो को आगे बढाया है और अम्बानी को पीछे छोड़ दिया है
गोतम अडानी से आगे कोन कोन है ?
गोतम अडानी दुनिया में अमीरों की list में अब तीसरे नंबर पर आ चुके है अडानी से आगे सिर्फ दो ही लोग और है जिनकी सम्पति अडानी से ज्यादा है और जिनमे की दुसरे नुम्बर पर अमेरिका के व्यापारी और अमेज़न ecommerce के मालिक जैफ बेजोस है जीकी सम्पति अब अडानी से सिर्फ 16 बिलियन डॉलर ही ज्यादा है और अडानी की सम्पति जिस तेजी से बदती नजर आ रही है अनुमान लगाया जा रह है की गोतम अडानी जल्द ही जैफ बेजोस को पीछे छोड़ देंगे, जैफ बेजोस के आगे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला के मालिक एलोन मस्क है जिनकी सम्पति 200 बिल्लियन डॉलर से ज्यादा है जो दुनिया के पहले एसे इन्सान है जन्होने 200 बिलियन डॉलर को पार किया है
गोतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर इन्सान बन चुके है
जैसा की हम जानते है की पिछले कई सालो से भारत के सबसे अमीर व्यक्ति होने का ख़िताब मुकेश अम्बानी के पास था और उनसे पहले भी धीरू भाई अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति the लेकिन साल 2022 फ़रवरी में गोतम अडानी ने मुकेश अम्बानी को सम्पति के मामले में पीछे छोड़ दिया और भारत और एशिया के सबसे अमीर इन्सान बन चुके है,
गोतम अडानी के