hrithik roshan और सैफ अली खान की मूवी विक्रम वेधा का तोड़ फोड़ से भरा ट्रेलर रिलीज़ हुआ अभी देखे

विक्रम वेधा मूवी साउथ की 2017 की मूवी विक्रम वेधा की रिमेक है जिसमे की ऋतिक रोशन और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाले है विक्रम वेधा का ट्रेलर tseries के youtube चैनल पर अ चूका है जिस पर की बहुत अच्छे रिव्यु देखे जा सकते है लोगो को मूवी बहुत ही पसंद आ रही है

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की ये मूवी जल्द ही रिलीज़ होने वाली है जिसका ट्रेलर अभी आया है जो की 2.50 मिनट का ट्रेलर है जिसमे की भरपर एक्शन भरा हुआ है, सोशल मीडिया पर इस मूवी को लेके लोगो अछी क्रिया नजर आ रही है, युसर्स के comment आ रहे है की वो बहुत दिनों से बॉलीवुड की एसी मूवी का इंतजार कर रहे थे और ये एक अछी hit मूवी होने वाली है एसे भी कुछ युसर बाते कर रहे है

विक्रम वेधा की बात करे तो इस मूवी के ट्रेलर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को लड़ते हुए दिखाया गया है जिससे की अनुमान लगाया जा सकता है की ये मूवी एक एक्शन मूवी होने वाली है ट्रेलर में सैफ अली खान की ग्रैंड एंट्री दिखाई गई है और ऋतिक रोशन को भी लड़ते हुए और गुंडों के साथ में दिखाया गया है

मूवी में सैफ अली खान एक पुलिस वाले के किरदार में है जो की बहुत ही सक्त और काबिल पुलिस वाला है और दूसरी तरफ वही ऋतिक रोशन एक चोर की तरह नजर आ रहे है जो की बुरे लोगो के साथ में है और सैफ अली खान ऋतिक रोशन को पकड़ने की कोसिस में है

विक्रम वेधा मूवी की कास्ट

विक्रम वेधा मूवी में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान बराबर रूप से नायक का किरदार कर रहे है इनके साथ ही राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता भियानी, शरीब हाशमी और सत्यदीप मिश्रा भी मूवी में उपनायक के रूप में है जो की मूवी में रोचकता भर रहे है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *