
स्वरा भास्कर और कंगना रनौत दोनो सामाजिक मुद्दो पर अपनी राय देती रहती है, इस बार कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में स्वरा भास्कर को बी ग्रेड बता दिया जिसके बाद कुछ समय तक स्वर भास्कर का इस पर कोई भी रिप्लाई नही आया लेकिन अब स्वरा ने कंगना रनौत के इस ट्वीट का हस्ते हुए और बिल्कुल ही अच्छा जवाब दिया है
इन दिनों स्वरा भास्कर अपनी आने वाली मूवी जहां चार यार पर अपना काम पूरा कर चुकी है और इसी मूवी से जुड़े अन्य काम कर रही है इसी बीच हुई इस बात पर स्वरा भास्कर ने कंगना को एक बेबाक लड़की बताया है और कहा है की लोकतांत्रिक देश में कंगना रनौत को जो भी सही लगता है कंगना वो बोल सकती है लेकिन इसका जवाब देने का अधिकार उनके पास भी है
कंगना रनौत के ट्वीट के बाद स्वरा ने अपना ट्वीट किया जिसमे लिखा “जरूरतमंद आउटसाइंडर्स, बी ग्रेड एक्ट्रेस (लेकिन) – आलिया भट्ट और अनन्या से बेहतर दिखने वाली और बेहतर एक्टर! नेट नेट मुझे लगता है कि यह एक तारीफ थी! धन्यवाद कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान एक्टर हैं! शाइन ऑन.”
स्वरा ने इस ट्वीट से बात को बिकुल भी आगे न लेजाकर कंगना को एक मुंह तोड़ जवाब भी दे दिया जिसके बाद स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा “”मुझे लगा कि कंगना ने मुझे और तापसी को बी-ग्रेड अभिनेताओं को बुलाने के लिए बात करने का निमंत्रण दिया है. तो हमें बात करनी चाहिए. यह एक लोकतंत्र है और सभी को बोलने का अधिकार है. मेरा एक ही तर्क है कि आप बोल रहे हैं तो मैं भी बोलूंगी, मैं भी अपनी राय साझा करूंगी.”
इन सभी ट्वीट के बाद से ही कंगना और स्वरा भास्कर के फैंस में कमेंट में तेजी से बहस हो रही है जिसमे की कुछ लोग कंगना को सही बता रहे है तो कुछ लोगो का कहना है की स्वरा भास्कर ये सब अपने को अच्छा दिखाने के लिए कर रही है ।
स्वरा भास्कर की आने वाली भी मूवी जहां चार यार भी जल्द आ रही है तो स्वरा भास्कर भी ये बिलकुल नही चाहती है की कोई भी बड़ी बहस हो, क्योंकि अगर ट्विटर पर इसी कोई भी बात जिससे की लोगो को स्वरा भास्कर पर गुस्सा आए अगर नेट में आती है तो स्वरा भास्कर की आने वाली मूवी पर इसका असर पड़ेगा और मूवी को घाटा भी लग सकता है जिसे लेकर स्वरा भास्कर अपने आप को इन सब से बचा रही है