सफल बनाने वाली Motivational Story in hindi short story |रोचक नैतिक कहानियाँ

नमस्ते, दोस्तों आज हम एक, शार्ट मोरल स्टोरी इन हिंदी साझा करने वाले है जिसमे की मेहनत के बारे एमे बताया गया है अगर आप भी इसी तरह की कहानी सर्च कर रहे है लेकिन आप को रोज एसी कहानिया नही मिलती है तो हम रोज इसी तरह की कहानिया हमेशा डालते है जिसे की आप भी दुंद रहे है, हिंदी में कहानिया MORAL STORIES IN HINDi, इसी तरह की hindi short story इसवेबसाइट रोज शेयर की जाती है |

नैतिक शिक्षा की आवश्यकता ( Motivational hindi short story )

Motivational Story in hindi short story 

आचार्य विनोबा भावे अनेक भाषाओं के ज्ञाता थे। उन्होंने विभिन्न धर्मों, मत-मतांतरों के साहित्य का अध्ययन किया था। बड़े-बड़े शिक्षाविद् ज्ञान का लाभ अर्जित करने उनके पास आया करते थे । विनोबाजी संस्कारों को सबसे बड़ी धरोहर मानते थे ।

एक बार महाराष्ट्र के किसी विश्वविद्यालय में उन्हें आमंत्रित किया गया। विनोबाजी वहाँ पहुँचे। उन्होंने प्राचार्य से बातचीत के दौरान पूछा, ‘विश्वविद्यालय में किस किस विषय के अध्ययन की व्यवस्था है ?’

ये भी देखे – मेहनत के फल की कहानी (Short Moral Stories in Hindi)

उन्हें बताया गया कि विभिन्न भाषाओं, गणित, विज्ञान तथा अन्य विषयों का अध्ययन कराया जाता है। विनोबाजी ने पूछा, ‘क्या छात्रों को नैतिक शिक्षा देने की भी व्यवस्था है ?’
उन्हें बताया गया कि ऐसी व्यवस्था नहीं है । विनोबाजी ने पूछा, ‘क्या छात्रों को केवल धनार्जन के योग्य बनाने की शिक्षा देना ही पर्याप्त है ? क्या उन्हें सच्चा मानव, सच्चा भारतीय बनाना आप आवश्यक नहीं समझते? hindi story with moral

यदि छात्रों को अच्छे संस्कार नहीं दिए गए, उन्हें अच्छा मानव बनाने का प्रयास नहीं किया गया, तो युवा पीढ़ी अपनी प्रतिभा व शक्ति का राष्ट्र व समाज के हित में ही सदुपयोग करेगी, इसकी क्या गारंटी है ?

मेरे विचार में तो सबसे पहले बच्चों व युवक-युवतियों को आदर्श मानव बनने के अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए । संस्कारहीन व्यक्ति तो ‘धनपिशाच’ बनकर समाज को गलत दिशा में ही ले जाने का कारण बनेगा। ‘ विनोबाजी की प्रेरणा से विश्वविद्यालय में छात्रों को नैतिक शिक्षा दी जाने लगी ।

Moral of story

जीवन में नैतिक शिक्षा का होना बहुत आवश्यक है बिना नैतिक ज्ञान के मनुष्य भी पशु सामान हो जाता है |