NDTV के शेयर में तेज उछाल | साल में सबसे ऊचाईपर गए NDTV के शेयर

कल से खबर तेज हो रही है की अडानी ने NDTV के 29.18% शेयर खरीद लिए जिसके बाद आज 24 अगस्त 2022 को सुबह बाजार खुलने पर शेयर की कीमत में गिरावट दिखाई दी लेकिन घंटे भर के बाद ही ndtv के शेयर में तेजी आने लगी है और ndtv के शेयर साल में सबसे उच्चतम शिखर पर हैजो की अब तक की सबसे अच्छी शेयर मार्केटन्यूज़ है

ndtv के शेयर की कीमत 388 रुपये तक पहुच गई है जो की इस साल की सबसे ऊचाई पर है और ट्रेडर्स इस पर भरोसा कर रहे है अडानी ग्रुप के जुड़ने के बाद से ही ndtv के शेयर तेजी से भड़ते हुए दिख रहे है

ndtv का कहना है की उनको इस बारे में कुछ भी पहले नही बताया गया था इस लिए वे इसका विरोध भी कर रहे है अडानी ग्रुप के ndtv को खरीदने से ndtv के काम पर भी बहुत फर्क आने की उमीद की जा रही है क्योकि ndtv एक तर्क देने वाला और सरकार के कार्य पर सवाल करने वाला चैनल मन जाता रहा है

इस सब खबर के बाद अनुमान लगाया जा रहा है ndtv के मुख्य रिपोटर रविश कुमार पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा और रविश कुमार इसका विरोद भी करेगें

अडानी ग्रुप ने ndtv के शेयर होल्डर से इसके शेयर लिए है जिसमे RRPR मुख्य कम्पनी है जिसके की 99.50% शेयर अडानी ग्रुप ने खरीद लिए और इस कम्पनी के पास जो भी ndtv के शेयर थे वो भी अडानी ग्रुप के पास आ गये है इसी लिए अब अडानी ग्रुप के पास ndtv के 29.18 % शेयर है

अडानी ग्रुप ndtv के और भी 26% शेयर खरीदने के पर्यास कर रहा है ताकि अडानी ग्रुप के पास ndtv के सभी निर्णय लेने के अधिकार आजाये, इस आर्टिकल से ndtv के स्टॉक में हुए तेज बदलाव को देखा जा सकता है जिस कारण की ndtv के शेयर में बहुत ही तेजी अ आ गयी है, सभी इन्वेस्टर अडानी ग्रुप के कोई अच्छे कदम का इंतजार ज=कर रहे है ताकि उनके पैसो में बढोतरी आये

अडानी ग्रुप के शेयर में अभी कुछ दिनों पहले ही एक तेज गिरावट देखने को मिली थी जिससे की अडानी ग्रुप को बहुत ही तेज घाटा हुआ लेकिन ndtv के शेयर में भादोतरी से अनुमान लगाया जा रहा है की अडानी ग्रुप के शेयर में भी भादोतरी होगी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *