oppo kis desh ki company hai , OPPO का मालिक कौन है, अगर आप भी ये जानना चाहते है तो आज हम ओप्पो से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताते है। आप सभी लोग एक मोबाइल का इस्तमाल करते है लेकिन क्या आप जानते है आप का फोन किस देश का है।

भारत में बहुत सी विदेशी कंपनी है जो बड़े स्तर पर अपने सामान यहाँ बेचती है और बाहर लेकर जाते है भारत में काम करने वाली ज्यादातर मोबाइल कंपनी चीन की है और दूसरे देशो की samsung , नोकिया जैसी कंपनी भी काम करती है। OPPO के मालिक कौन है और ओप्पो कंपनी किस देश की है , इस आर्टिकल में ओप्पो से जुडी जानकरी दी गई।
चीन से बहुत बार भारत की लड़ाई होती रहती है लेकिन लेकिन बाद में भी चीन से हमारे अच्छे व्यापारिक संबंद है जिन्ही कारणो से भारत में चीनी कंपनी के मोबाइल बिकते है, क्योकि ये मोबाइल भारत में ही बनते है और यही पर बिकते है
चीन का सामान बहुत सस्ता आता है और सभी लोगो की rang में होता है इस लिए चीनी सामान भारत की बाजार पर कबज़ा कर रखा है मोबाइल उपयोग सभी लोग करते है जिनमें बच्चे और बड़े सभी आते है इनकी बिक्री बहुत ही ज्यादा होती है oppo कंपनी भी एक मोबाइल बनाने वाली कंपनी है जो इलेक्ट्रॉनिक सामान बनती है इसका व्यापार एशिया के देशों में है।
मोबाइल स्मार्ट फ़ोन के बहुत से फायदे है मोबाइल आप कही भी ले जा सकते है और ऑनलाइन काम भी करा जा सकता है मोबाइल से समय देखना और फ़ोन करने के साथ यूट्यूब पर वीडियो देख सकते आप कही से भी किसी के साथ भी वीडियो कॉल कर सकते है ऐसे ही और भी app होते है जिनके सहारे से स्मार्ट फ़ोन आप के जीवन को आसान बना देता है।
Oppo कहां की कंपनी है और OPPO का मालिक कौन है
ओप्पो का पूरा नाम = Obedient Punctual Perceptive Outstading
ओप्पो के मालिक= bbk electronics
सीईओ = TONY CHEN
संस्थापक = Tony Chen
मुख्यालय = Dongguan
कर्मचारी = 40000
किस देश की कंपनी = चीन
ओप्पो किस देश की कंपनी है । oppo kaha ki company hai –
ओप्पो चीन की कंपनी है जो मोबाइल और दूसरे उपकरण बनाता है, oppo का मुख्यालय Dongguan , चीन में बना हुआ है ओप्पो के मोबाइल भारत में 2013 से बेचे जाता है ओप्पो में 40000 से ज्यादा लोग काम करते है, ओप्पो के फ़ोन भारत में भी बनाए आते है, जिन्हे बाहर भी बेचा जाता है ओप्पो भारत की एक बड़ी मोबाइल कंपनी बन चुका जिसे सभी लोग जानते है, दोस्तों ओप्पो कंपनी किस देश की है और OPPO के मालिक कौन है आप ये जानना चाहते है तो आप को बता दे की ओप्पो और वीवो के मालिक bbk electronics है जो की चीन की एक बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी है।
ओप्पो के मोबाइल कम दाम में मिलते है आप चाहे तो ओप्पो के सभी मोबाइल ऑनलाइन भी खरीद सकते है और इन्हे अपनी दुकान पर बेच भी सकते है।
ओप्पो के बहुत से प्रोडक्ट इंडिया में बनते है जिन पर मेड इन इंडिया का टैग भी लगा होता है oppo के साथ ही और भी चीनी मोबाइल कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट बनाती है इसका मुख्य कारण भारत में चीनी कम्पनियो का बयकॉटे होना भी है।
OPPO के मालिक कौन है-
oppo का मालिक बबक है लेकिन ओप्पो की स्थापना Tony Chen ने 2004 में की थी बबक चीन की कंपनी है ये मोबाइल, टीवी, म्यूजिक सिस्टम जैसा सामान बेचती है ओप्पो की स्थापना 2003 में हुई जिसके बाद 2016 तक ओप्पो चीन की एक बड़ी मोबाइल बनाने वाली कंपनी बन गई।
ओप्पो के संस्थापक कौन है –
ओप्पो के संस्थापक और सीईओ टोनी चेन है , टोनी जुडी ज्यादा जानकरी हमारे पास नहीं है टोनी का जन्म चीन हुआ और अपनी पढाई पूरी करके ओप्पो जैसी कंपनी बनाई , ओप्पो 2020 तक 40 से ज्यादा देशो मोबाइल बेचती है।

ओप्पो मोबाइल की खासियत –
ओप्पो कंपनी की जानकारी जैसे ओप्पो किस देश की कंपनी है और ओप्पो का मालिक कौन है ऐसी बहुत सी बाते हम ने की लेकिन oppo mobile ki khasiyat क्या है जिससे ये इतने ज्यादा बिकते है।
ओप्पो के कमरे बहुत ही अच्छे आते है जिनकी वजह से लोग इन्हे खरीदते है और साथ ही ओप्पो एक मजबूत मोबाइल होता है जो गिरने से जल्दी ही ख़राब नहीं होता है ओप्पो मोबाइल की उम्र 3 से 5 साल तक की होती है अगर ध्यान से रख जाए तो ये एक लम्बे समय तक चलने वाला मोबाइल है।
ओप्पो के मोबाइल भारत में भी बनते है इसी लिए आप जब भी मोबाइल ले मेड इंडिया देख कर ही ले।
ओप्पो किस देश की कंपनी है ? oppo kaha ki company hai
ओप्पो मूल रूप से चीन की कंपनी है।
OPPO फोन की कीमत कितनी है?
ओप्पो के मोबाइल काम कीमत में ही मिल जाते है ओप्पो के मोबाइल 6000 से है जिनमे 2GB के मोबाइल आते है , ओप्पो 4GB और 6GB के मोबाइल भी बेचता है इनकी कीमत 10000 और 15000 तक होती है ये सभी तरह के मोबाइल बनाता है कीमत फीचर्स के साथ बदतरी जाती है आप चाहे तो सेल्ल में सस्ते खरीद सकते है।
ओप्पो का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?
ओप्पो ने ओपो रेनो5 प्रो, ओप्पो F19 प्रो प्लस अपने दो नए मोबाइल लांच किये है जो 5G है
अंतिम शब्द –
दोस्तों ओप्पो के बारे में हमने बहुत सी बातें यहाँ पर की है जिससे की आप को इस कम्पनी से जुडी हुई कई जानकारिय मिली है इसी में हमने जान है की ओप्पो किस देश की कंपनी है और कम्पनी के मालिक कौन है, दोस्तों में आप सभी को ये भी बताना चाहता हु की हमारे देश में बहुत सी चीन की कंपनिया काम करती अहि जिनके बारे में की हमे को भी जानकारी नही है और हम हमारे इस ब्लॉग में उन सभी कंपनियों के बारे में जानकारी देते है |