नही रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव | राजपाल यादव और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस तरह दुःख जताया

raju sriwastav
raju sriwastav

बॉलीवुड में पुरानी मूवीज को उनके गानों और कॉमेडी के कारण बहुत ही मनोरंजन लेकर देखा जाता था, 90 के दशक में बॉलीवुड में काम करने वाले और अपनी कॉमेडी को लेकर जाने जाने वाले राजू श्रीवास्तव की मौत हो गई जिसकी जानकारी उनके परिवार के लोगो ने दी थी, राजू श्रीवास्तव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थेजिसके बाद उनके सही होने की जानकारी भी सामने आने लगी थी लेकिन इस खबर को सुनकर उनके चाहने वालो के बहुत ठेस पहुची है

राजू श्रीवास्तव की मौत की खबर आने पर बॉलीवुड और भारत के सभी बड़े लोगो ने उन्हें याद किया और उनके बारे में कुछ न कुछ लिखा है सबसे पहले आते है हमारे देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी जिन्होंने अपने ट्वीटर पोस्ट में राजू श्रीवास्तव जी के बारे में लिखा है मिमक्री किंग और बेहतरीन क्स्लस्क्स्र र्स्जू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से धुकि हु | उनके परिवार दोस्तों और पर्संसको के प्रति मेरी हार्दिक सवेदना | ओमशांति

कॉमेडी के राजा माने जाने वाले राजपाल यादव जी ने भी राजू श्रीवास्तव जी के बारे में कुछ लिखा है ” इस नुकसान के बारे में बताने के लिए मेरे पास शब्द नही है आप ने हम सब को बहुत जल्द छोड़ दिया है तुम बगुत याद आओगे मेरे भाई में बस इस पर विश्वाश नही काफर सकता हु |”

राजू स्र्वास्तव अपने जीवन में इन मूवी में काम कर चुके है

राजू श्रीवास्तव एक कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट के अलावा एक अच्छे एक्टर भी थे, जिन्होंने कुछ मूवीज में काम किया था जिनमे से कुछ – बोम्बे तो गोवा, भावनाओ को समझो, मैंने प्यार किया, लव इन जापान और वाह तेरा क्या कहना इसी कॉमेडी मूवीज में राजू श्रीवास्तव ने अपने एक्टिंग के जादू से जान सी दाल दी थी |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *