राकेश झुनझुनवाला भारत के बिग बुल कहे जाते है, राकेश झुनझुनवाला ने अपनी ट्रेडिंग की शुरुवात 5000 रूपये से की थी, उनके पिताजी को ये बिलकुल भी पसंद नही था की वे ट्रेडिंग करे इस लिए राकेश के पिता ने उन्हें साफ मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने 1986 में अपनी पहलीट्रेडिंग की थी, राकेश ने बाजार ओ अच्छे से समझा और उसके बाद ट्रेडिंग में उतरे जिससे की उन्होंने मुनाफा कमाया था
राकेश झुनझुनवाला का बचपन और शिक्षा
राकेश झुनझुनवाला कला जन्म 5 जुलाई 1960 को हुआ उनकी माता का नाम उर्मिला झुनझुनवाला और उनके पिता का नाम राधेश्याम झुनझुनवाला था, उनके पिता कर विभाग में अधिकारी थे, राकेश ने अपनी स्कूल सीबीएससी से की थी, उनके दोस्तों और परिवार के कारण उनकी रूचि स्टॉक मार्किट में होने लगी थी, लेकिन उनके पिता को जब ये पता चला तो उन्होंने उस समय राकेश को अपनी शिक्षा पूरी करने को कहा जिसके बाद राकेश ने अपनी बी कॉम सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स मुंबई से की थी और द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से उन्होंने अपनी चार्टेड अकाउंटेंट की पढाई पूरी करी

राकेश झुनझुनवाला की सफलता की कहानी
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी स्टॉक मार्केटकी यात्रा 1986 में की थी तब उन्होंने 5000 रूपये से स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना शुरू किया था उनका पहला मुनाफा कमाने वाला शेयर टाटा टी का था जिसके कीमत 43 रूपये थी , जिसके राकेश झुनझुनवाला ने शेयर ख़रीदे थे और महीने बाद में ही इसके शेयर 43 से 143 रूपये के हो गए इसके बाद राकेश झुनझुनवाला ने बहुत से स्टॉक्स पर काम किया और मुनाफा कमाया
राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन टी के शेयर 2003 में ख़रीदे जिनकी कीमत उस समय 3 रूपये थी और आज टाइटन की कीमत 2471 रूपये है जिससे भी उन्होंने अच्छे पैसे बनाये
राकेश झुनझुनवाला की ने अपनी ट्रेडिंग कंपनी 2003 में शुरू की जिसका नाम “RARE” जिसके शुरुवाती नाम RA राकेश के नाम से लिया है और अगले दो शब्द RE उनकी पत्नी के नाम से लिए गए है राकेश झुनझुनवाला की कंपनी में सिर्फ राकेश और उनका परिवार ही शेयर खरीदते और बेचते है, इससे उनके ख़रीदे गयेशेयर की जानकारी किसी को भी नही होती थी और वे अपने ख़रीदे गयेशेयर की जानकारी तीसरी कंपनी से भी बचाते थे
राकेश झुनझुनवाला की मर्त्यु के समय कुल सम्पति कितनी थी
राकेश झुनझुनवाला की कुल सम्पति {14 अगस्त 2022} उनकी म्रत्यु के समय 5.8 अरब डॉलर है जो की उन्होंने अपने जीवन में 37 सालो में कमाया था
राकेश झुनझुनवाला के परिवार में कितने लोग है
राकेश झुनझुनवाला के परिवार में कुल 5 लोग है राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला है साथ ही उनके तीन बच्चे निष्ठा झुनझुनवाला और दो जुडवाबच्चे अर्यावीर और आर्यमान झुनझुनवाला है |