RRR movie realese date, full name, actor, cast
SOURCE- INETRNET
क्यों है आर आर आर (RRR) इतनी महत्वपूर्ण फिल्म-
इस फिल्म के मात्र टीजर पर 100 मिलियन से अधिक व्यू आ गए हैं जो कि फिल्म निर्माताओं के लिए एक बहुत बड़ी बात है तथा ही यह फिल्म आजादी के समय को दर्शाने वाली सुंदर फिल्म होने वाली है जिसमें साउथ इंडिया बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ साथ हॉलीवुड के अभिनेताओं का अभिनय भी है जो इस फिल्म को न केवल भारत मैं बल्कि विश्व स्तर तक चर्चा का विषय बना रहा है इसके चाहने वाले साल भर से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
आर आर आर (RRR) की रिलीज तारीख आई सामने (RRR release date ) –
इस फिल्म के डायरेक्टर Rajamouli जी ने बताया की यह फिल्म 23 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी जिसका ट्रेलर 26 जनवरी को रिलीज होना है तथा पोस्टर रिलीज हो चुके हैं।
कितनी है RRR फिल्म की लोकप्रियता भारत में-
अभी रिलीज इस फिल्म के TEASER भारत भारत के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले TEASER मैं अपनी जगह बना ली है जिसे देखते हुए हम इसकी लोकप्रियता का अनुमान लगा सकते हैं कि यह है 2021 की पूरे भारत में एक बड़ी फिल्म होने वाली है।
आर आर आर (RRR) का पूरा नाम(FULL NAME OF MOVIE)-
इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जिनमें तेलुगू कर्नाटक मैं फिल्म का नाम Roudram Ranam Rudhiram है ,और बॉलीवुड में उसका नाम Rise Roar Revolt है, साउथ इंडिया की लगभग सभी फिल्में अलग अलग नाम से अलग-अलग भाषाओं में रिलीज की जाती है ताकि उसकी लोकप्रियता को बढ़ाया जा सके, इस फिल्म को भी इसी तरह से रिलीज किया गया है।
RRR MOVIE TRAILER REALESED WATCH
आरआर की कहानी (STORY)-
की कहानी आजादी के समय से जुड़ी हुई है जिसमें वह अंग्रेजो के खिलाफ कार्य करते हैं खबरों के अनुसार उनका आजादी में कार्यकर्ता के तौर पर दिखाया गया है।
कौन कौन है फिल्म के अभिनेता (ACTORS)-
इस फिल्म में साउथ के लोकप्रिय अभिनेता Ram Charan, Jr NTR बॉलीवुड के अभिनेता Ajay Devgn, Alia Bhatt और हॉलीवुड के अभिनेता Olivia Morris, Alison Doody and Ray Stevenson मुख्य रोल में शामिल है जिस कारण से 2021 की बड़ी फिल्म माना जा रहा है।
image source internet –
Q:क्या फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं?
ANS. डायरेक्टर Rajamouli ने बताया फिल्म की शूटिंग 50 दिन के अंदर पूरी हो चुके है
Q:कौन है आर आर आर(RRR) का विलन?
ANS. हॉलीवुड अभिनेता Ray Stevenson (55) इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
visit on
Copyright 2021 / all rights reserved