
Salman Khan और साउथ के सुपर स्टार चिरंजीवी की नई मूवी Godfather का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसके लॉन्च पर दोनो सुपरस्टार अपनी मूवी का ट्रेलर प्रमोट करने के लिए एक साथ नजर आए।
इस दौरान जब चिरंजीवी और सलमान खान के बीच एक खास लगाव और दोस्ताना नजर आ रहा है, सलमान खान ने लगातार बहुत सी मूवी में काम किया है लेकिन ये पहली बार है जब सलमान खान किसी साउथ मूवी एक्टर के साथ में काम करने वाले है ।
वही चिरंजीवी भी साउथ मूवी के जान पहचाने और लोकप्रिय एक्टर में से है चिरंजीवी ने साउथ मूवी में अपनी स्ट्रॉन्ग एक्टिंग के चलते एक अच्छी पहचान बनाई है और पहली बार चिरंजीवी को किसी बॉलीवुड की मूवी में देख जायेगा,
दोनो बड़े एक्टर की मूवी Godfather की रिलीज डेट आ चुकी है मूवी 5अक्टूबर को रिलीज होगी, मूवी को सभी लोग बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब है, अनुमान लगाया जा रहा है की मूवी जल्द ही अच्छी कमाई भी कर लेगी और साल की हिट मूवीज में अपना नाम दर्ज कर लेगी ।
मूवी के ट्रेलर रिलीज में चिरंजीवी और सलमान खान की दोस्ती साफ नजर आ रही है जिसमे की सलमान खान चिरंजीवी से हाथ मिलाते है और दोनो हंस कर बाते कर रहे है।
Godfather मूवी में एक्शन और ड्रामा बराबर लेवल का देखा जाने वाल है, सलमान खान और चिरंजीवी को एक्शन Godfather मूवी में साथ देखने का अच्छा मौका मिलने वाला है ।