
स्टॉकमार्केट में हमेशा किसी न किसी की किस्मत चमकती है और किसी को बड़ा घाटा हो जाता है, एसे ही आज 5 दिसम्बर को SHARDACROP के शेयर ने भी अपने इन्वेस्टर को मालामाल कर दिया और 15% को मुनाफा कमा कर के दिया है |
स्टॉक मार्किट को जाने तो स्टॉक मार्किट के में दो तरह के लोग आते है जिनमे एक तो वे लोग होते है जो की एक दिन में ही पैसे लगाते है और उनके बढ़ने का इंतजार करते है और वहा से फायदा बना कर निकल जाते है|
और दुसरे वो लोग होते है जो किसी शेयर को लम्बे समय तक रखते है ताकि वो शेयर उन्हें पैसे बना कर दे, इस तरह के लोगो को एक दिन में शेयर की कीमत में होने वाले बदलाव से कोई भी फर्क नही पड़ता है
SHARDACROP के शेयर की कीमत आज दिन की शुरुवात में 437 rupye थी और बाजार बंद होने पर शेयर की कीमत 498 रूपये तक पहुच गई थी जो की 14.66% है वही अगर हम दिन की बात करे तो आज दिन में SHARDACROP का शेयर 510 रूपये तक पंहुचा है जो की शेयर की कीमत का 15% से भी ज्यादा है
शेयर की कीमत को बढता देख कर काफी लोगो ने SHARDACROP के शेयर में इन्वेस्ट किया और बढ़िया मुनाफा कमाया है|