Bigg Boss 16 की सबसे महंगी प्लेयर बनी sumbul touqeer, इतने करोड़…

Bigg Boss 16 की सबसे महंगी प्लेयर बनी sumbul touqeer

बिग बॉस 16 एक रियलिटी शो है जिसे की सलमान खान होस्ट करते आ रहे है और जल्द ही बिग बॉस का नया सीजन 16 टीवी पर आने वाला है, सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी खबरे वायरल हो रही है, जिसमे बताया है की sumbul touqeer khan  Big Boss 16 में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी हो चुकी है

बिगबॉस 16 के खिलाड़ियों में sumbul touqeer khan को शो में नए contestant के तौर पर जोड़ लिया गया है, बिग बॉस शो के निर्माताओं ने इससे जुड़ी जानकारी दी है, बिग बॉस शो में हर साल टीवी एक्टर या बड़े फेम वाले लोगो को लिया जाता है जिससे की टीवी शो की टीआरपी उपर रहे और ज्यादा से ज्यादा लोग टीवी शो को देखे ।

Sumbul touqeer की फीस से जुड़ी हुई न्यूज तेजी से वायरल हो रही है जिसमे की sumbul के बारे में बताया जा रहा है sumbul touqeer इस शो में एक सप्ताह के 12 लाख रुपए लेने वाली है, जो की बिग बॉस शो में सभी दूसरे लोगो से बहुत ही ज्यादा है। लेकिन अभी तक उनकी फीस से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी ना तो निर्माताओं ने दी है और ना ही sumbul इसके बारे में कुछ कहा है।

Bigg Boss 16 की सबसे महंगी प्लेयर बनी sumbul touqeer, इतने करोड़…

Sumbul toqeer ने अपने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है जिसमे की sumbul ने आपने पैक किए हुए समान को लिया है और उसके साथ में अपनी भी कुछ इमेज जोड़ रखी है इस पोस्ट के नीचे लिखा है ” नए जीवन की शुरुवात “

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *