
4 सितंबर को हो रहे भारत पाकिस्तान मैच में भारत को पाकिस्तान ने 1 रन से हरा दिया है, भारत पाकिस्तान मैच के चर्चे चोरी तरफ रहते है लेकिन इस बार का मुकाबला तकर का था जिसमे की शुरुवात में ही भारत ने पाकिस्तान को 181 रन का टारगेट दिया था जिसमे की लग रहा था की भारत आगे निकल गया है लेकिन पाकिस्तान ने भी बराबर की तकर दी और पाकिस्तान के साथ तकर का मुकाबला रहा ।
टी20 वर्ल्डकप में आज भारत और पाकिस्तान का मैच था जिसकी शुरुवात में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बोलिंग करने का निर्णय लिया, जिसके बाद भारत ने बैटिंग की ओर 20 ओवर में 181रन बना दिया जिसमे की भारत के 7 खिलाड़ी आउट हो गए और भारत ने अपने मैच में पाकिस्तान को जीतने के लिए 182 का टारगेट दिया जो को एक कड़ा और बराबर का मैच होने वाला था
पाकिस्तान ने इस मैच में 182 रन बनाए और भारत से 1 रन से जीत गया, पाकिस्तान ने ये रन 19.5 ओवर में पूरा किया है जिसमे की पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी आउट हो गए और भारत हार गया
क्या पाकिस्तान से मैच के हर जाने के बाद भारत वर्ल्ड कप 2022 से बहार हो जायेगा ?
नही भारत का स्कोर अभी तक का अच्छा रहा है और पाकिस्तान से आज का मैच हार जाने के बाद भी भारत आगे T 20 worldcup में खेलेगा और आगे के मैच में भारत की जीत से ये तय होगा की भारत पाकिस्तान का मैच दोबारा भी होगा या नहीं ।
भारत का अगला मैच किसके साथ है
भारत का अगला मैच श्रीलंका के साथ में है जो की 6 सितंबर को शाम को 7.30 pm पर शुरू होगा, भारत के आगे खेलने का निर्णय इसी मैच से होगा की भारत के जीतने पर भारत wordcup 2022 में आगे खेलेगा और हर जाने पर नही।