बुधवार को UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने इस्तीफा दे दिया, कारण जानकर हो जायेगे हैरान

UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने दिया इस्तीफा
बुधवार को UK की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने इस्तीफा दे दिया, कारण जानकर हो जायेगे हैरान

यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस {Liz Truss} ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया, जिसके चलते यूनाइटेड किन्दुम की राजनीती में उथल पुथल का माहोल चल रहा है, Liz Truss को प्रधानमंत्री का भर समाले हुई अभी सिर्फ छ हफ्ते ही हुए थे लेकिन जनता में उनके लिए आक्रोश होने के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया

Liz Truss के प्रधानमंत्री पद को समालने के बाद से उन्होंने बहुत सी एसी नीतियों पर काम किया है जो की जनता को कोई खास पसंद नही आ रही थी, लेकिन फिर भी उन नीतियों को लागू किया गया और इससे जनता का आक्रोश सरकारको लेकर ज्यादा हो गया

Liz Truss ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा क्यों दिया

Liz Truss की in नीतियों चलते यूनाइटेड किंगडम की अर्थव्यवस्था काफीज्यादा असर हुआ था जिसके कारण सर्कार को अपनी नीतिया वापस भी लेनी पद गई थी और सर्कार पर से लोगो का भरोसा भी उठ गया,ये ही कारण है Liz Truss को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है

अर्थशाश्त्री और जानकारों का ये भी कहना है की सरकारस एजो भी गलती हुई है उसको इस्तीफा देकर नही सही किया जा सकता है, इसलिए इसका हल इस्तीफा देना नही होना चाहिए बल्कि सरकार से जो भी गलतिया हुई है, उन पर काम करना चाहिए और उन्हें सही करना चाहिए

इससे पहले भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था उनका मानना था की सरकार सही तरह से काम नहीं कर रही है, और सरकार के काम करने के तरीके को चिंता जनक भी बताया था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Amigos Movie Review: Kalyan Ram movie 123telugu