उर्फी जावेद अपने कपड़ो की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है और कई बार ही उर्फी के फैशन का विरोध हुआ है इस बार भी उर्फी अपने नये लुक में नजर आ रही है जिसमे की उर्फी ब्लैक ड्रेस पहने हुए है और मीडिया के सामने अपने फेंस के लिए एक नये अंदाज में सामने आती है
उर्फी जावेद ये ड्रेस पहन के अनुभव सिन्हा की मूवी “मिडल क्लास लव ” के ट्रेलर को प्रमोटे करने के लिए आती है और वही काव्य थापर और ईशा सिंग से मिलती है जो की मूवी में काम कर रही है, ईशा सिंग और काव्य थापर उर्फी से इस मूवी ट्रेलर के बारे में सवाल करती है उर्फी अपने विचार रखती है इसी तरह सर उर्फी जावेद आगे बाते करती है
उर्फी अपने कपड़ो के कारण मीडिया की नज़र में रहती है उर्फी से सभी लोग उमीद रखते है की वे किसी न किसी नई लुक में नजर आने वाली है, उर्फी ने अपनी इसी फैशन में एक बार बोर से बने हुए कपडे भी पहने जिस की कीमत बताते हुए उन्होंने कहा की इस की कीमत दस रूपये से भी कम होगी
उर्फी एसे की डोरी से बने कपडे और पिन और तार से बने कपडे भी पहने है जिसमे भी लोगो ने उन्हें काफी पसंद किया है उर्फी ने ये ही कपडे ईशा और काव्य को भी पहनाये जिसमे की वे भी उर्फी जावेद की फैशन की बड़ाई करने लगी
ईशा और काव्य ने उर्फी जावेद के दिए हुए कपडे ज्यादा समय तक नही पहने और कुछ ही देर में उन्होंने इसे बदल लिया, लेकिन इस मुलाकात के दोरान सभी एक्ट्रेस में अछा मेल जोल बना हुआ था जैसे की उनकी दोस्ती बहुत ही पुरानी हो|