SOURCE – INTERNET
वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंधे-
अभिनेता वरुण धवन और डिजाइनर नताशा दलाल जनवरी 24 को श्याम विवाह के बंधन में बंध गए इस समारोह में उनके परिवहन परिवार जन और खास दोस्त ही शामिल हुए जिनमें करन जोहर तथा परिवार मित्र थे|
उनका विवाह साउथ मुंबई में 125 किलोमीटर दूर अलीबाग नाम की जगह पर हुआ है । रविवार की शाम को शादी हुई तथा सोमवार की सुबह एक बड़ा समारोह रखा गया ,शादी समारोह के दौरान मीडिया के लोगों को अंदर जाने की मनाई थी तथा किसी भी प्रकार की तस्वीरें रहने पर रोक थी|
वरुण धवन और नताशा दलाल दोनों थे बच्चों से दोस्त-
नताशा दलाल और वरुण धवन बचपन से दोस्त हैं तथा ग्यारहवीं क्लास कक्षा मे उनमें दोस्ती बढ़ी | 2015-16 में इसकी जानकारी दी गई , तबसे सभी को इनकी शादी का इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ।
शादी के बारे में दी थी पहले भी जानकारी-
इसकी जानकारी उन्होंने पहले भी दी थी कि कोरोना की वजह वजह से उनके विवाह में अर्चन आई ,पर इस साल वह विवाह कर सकते हैं|
शादी के बाद ली गई तस्वीरें उन्होंने साझा की-
शादी से जुड़ी हुई तस्वीरें वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सांझा की और जानकारी को पुख्ता किया। उनकी तस्वीर पर 3 million से ज्यादा लाइक हो चुके है| जिसमे उन्होंने अपनी शादी की बात कही।
visit on
Copyright 2021 / all rights reserved