Vedanta के share price में आया बड़ा उछाल चिप प्रोजेक्ट ने एक ही दिन में बनाया मालामाल

sharemarket

Vedabta एक माइनिंग एमएनसी कंपनी है जिसने की अभी एक ताइवानी कंपनी के साथ में हाथ मिलाकर एक चिप और डिस्प्ले बनाने का प्लांट गुजरात में शुरू किया है जिसके बाद से ही Share market में वेदांता के शेयर को खरीदने की होड़ लगी हुई थी कल वेदांता के शेयर में पिछले कुछ सप्ताह के सबसे ज्यादा ऊंचाई पर पहुंच गए थे जिसके बाद मार्केट बंद होने से पहले सभी ने अपना प्रॉफिट बुक करलिया और मार्केट 10% के उछाल के साथ बंद हो गया

अगर vedanta के शेयर मार्केट की बात करे तो दिन में वेदांता का share 314 रूपए तक पहुंच गया था जिसके बाद शेयर का ग्राफ नीचे आने लगा और 310 पर बाजार बंद हो गया आज भी वेदांता से जुड़ी हुई खबरे आ रही है, इसी कारण से आज भी वेदांता के शेयर में हमे अनेक उतार चढ़ाव देखने को मिलने वाले है ।

15 September को vedanta के शेयर में फिर से उछाल देखा जा सकता है और वेदांता के शेयर की कीमत 311 रुपए तक पहुंच चुकी है जिसके भड़वे का अनुमान लगाया जा सकता है

14 सितंबर को vedant ने अपना चिप का प्लांट गुजरात में लगाने का निर्णय लिया था जिससे पहले से ही वेदांता महाराष्ट्र में अपना काम करती थी और इस प्लांट के लगाने की बात के बाद से ही महाराष्ट्र सरकार पर विपक्ष के नेता और उद्धव ठाकरे ने सवाल खड़े किए की महाराष्ट्र सरकार अपने उद्योगों को बच्चा नही पा रही है

वेदांता कंपनी पर हो रहे इस तरह के बयान के बाद से ही स्टॉक मार्केट में वेदांता के शेयर पर हलचल नजर आने लगी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *