
sisters वेबसीरीज दो बहनों की कहानी है जो एक फ्लैट को शेयर करती है और इस वेब सीरीजमें दो अलग अलग उम्र के लडकियों को दिखाया गया है जिनके बिच में छोटी छोटी नोकझोक होती रहती है लेकिन दोनों फिर एक दुसरे को मनाती है और इस तरह से sisters वेब सीरीज एक कॉमेडी webseries होने वाली है जिसक trailer आ चूका है और सभी को काफी बसंद आ रहा है, इसका ट्रेलर Girliyapa नाम के youtube चैनल पर आया हुआ है
sisters वेबसीरीज में काम करने वाले कलाकार { cast of sisters webseries }
sisters web series में Ahsaas Channa, Namita Dubey और Khushbu Baid मुख्य रोल में नजर आने वाली है
लेखक – Swasti Jain, Nikita Okhade और Praveen Rajj है
निर्देशक – Durin Das कर रहे है
sisters web series के trailer का रिव्यु
sisters के trailer में दो बहनों को दिखया गया है जिसमे से एक mature है और काम करती है वही दूसरी बहने पढाई करती है जो की शहर में pg लेकर रहने आती है लेकिन बाद में में अपनी बड़ी बहन के [पास ही रुक जाती है और उनकी उम्र का अंतर उन दोनों के काम करने के तरीके अलग अलग होते है जिससे की बड़ी बहन को ये सब सही नह लगता है और वो इसे कैसे भी सही करना चाहती है इस बिच में कॉमेडी के कुछ scene हो जाते है