RBI ASSISTANT RECRUITMENT APPLY FORM 2023, post, syllabus, salary, and work profile अभी देखें

RBI ASSISTANT RECRUITMENT : भारतीय रिजर्व बैंक में 450 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस पद के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी हो चुके हैं RBI ASSISTANT RECRUITMENT post, RBI ASSISTANT RECRUITMENT Salary, RBI ASSISTANT RECRUITMENT syllabus, RBI ASSISTANT RECRUITMENT Work Profile के बारे में हम जानने वाले हैं ।

भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बैंक में असिस्टेंट के लिए परीक्षा के द्वारा जॉइनिंग करवाई जाएगी, बैंक में नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह है एक सुनहरा अवसर होने वाला है, RBI ASSISTANT RECRUITMENT के लिए अप्लाई करने के लिए पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

RBI ASSISTANT की शैक्षणिक योग्यता {एजुकेशन क्वालीफिकेशन}

RBI ASSISTANT पद के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री होनी आवश्यक है{ बी.ए, बीएससी, आदि } किसी भी विषय से बैचलर कर चुके छात्र इस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं लेकिन उनके बैचलर में 50% से अधिक अंक होने अनिवार्य हैं

अर्थात किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% से अधिक अंकों में स्नातक करने वाले उम्मीदवार इससे परीक्षा के लिए पात्र होंगे

साथ ही आपको कंप्यूटर से जुड़ा हुआ ज्ञान भी होना आवश्यक है और अधिक जानकारी के लिए आरबीआई के एग्जाम के नोटिफिकेशन को आप देख सकते हैं

RBI ASSISTANT 2023 age { उम्र }

RBI ASSISTANT 2023 के लिए वे सभी छात्र जो भी 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच के हैं सभी छात्र इस परीक्षा के लिए पात्रता रखते हैं आयु की गणना 1 सितंबर 2023 को मानक मानकर बताई गई है

RBI ASSISTANT Exam Pattern 2023

RBI ASSISTANT 2023 की परीक्षा तीन चरणों में होने वाली है जहां पर की दो लिखित परीक्षा और एक भाषा से जुड़ा टेस्ट शामिल है, हम हम इस परीक्षा से जुड़ी सभी तरह के पैटर्न को पढ़ते हैं ताकि परीक्षा में अच्छे नंबर ला सके इसके लिए हमने तीनों परीक्षाओं के अलग-अलग परीक्षा पैटर्न नीचे दिए हैं

RBI ASSISTANT 2023 prelims exam pattern

इस परीक्षा में छात्रों को 1 घंटे का समय मिलता है जिसमें कि उनसे 100 सवाल पूछे जाते हैं और यह परीक्षा 100 नंबर की होती है अर्थात प्रत्येक सवाल एक नंबर का होता है इस परीक्षा में तीन विषय आते हैं जिन्हें की 1 घंटे में पूरा करना होता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है

english language – 30 question

numerical ability – 35 question

reasoning ability – 35 question

RBI ASSISTANT 2023 mains exam

जो भी छात्र prelims में पास हो जाएंगे वे सभी इस परीक्षा को देने के पात्र होंगे यह परीक्षा अधिक कठिन होने वाली है और लंबी होने वाली है इस परीक्षा के लिए 135 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें 200 सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल एक नंबर का होता है अर्थात यह है पेपर 200 नंबर का होने वाला है इस परीक्षा में पांच विषय आते हैं जिनके बारे में नीचे लिखा गया है

english language – 40 question

quantitative apititude – 40 question

reasoning ability – 40question

computer knowladge – 40 question

general awareness – 40 question

RBI ASSISTANT 2023 LPT

दोनों परीक्षाएं पास करने के बाद अब भाषा संबंधित यह टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है जिससे पूरा करने के पश्चात ही एक अंतिम लिस्ट जारी की जाती है और पास होने वाले सभी छात्र इस पद के लिए पात्र होते हैं

RBI ASSISTANT 2023 Salary

RBI ASSISTANT 2023 पद का बेसिक पे 20700 रुपए प्रति महीना होता है जो की शुरुआत के 2 साल तक दिया जाता है इसके बाद की इससे बेसिक पे में अन्य सभी भत्ते मिला दिए जाते हैं और RBI ASSISTANT 2023 की ग्रास सैलरी 45050 रुपए तक हो जाती है, प्रतिवर्ष इस तनख्वाह में अन्य भत्ते जोड़े जाते हैं वेतन से जुड़े हुए अन्य सवालों के लिए आप आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं

RBI ASSISTANT RECRUITMENT
RBI ASSISTANT RECRUITMENT

RBI ASSISTANT 2023 important dates

RBI ASSISTANT 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके फॉर्म भी शुरू हो चुके हैं ऐसे ही परीक्षा से जुड़ी और भी तारीख है आरबीआई के द्वारा बता दी गई है जो कि नीचे दी गई है

RBI ASSISTANT 2023 online form apply start – 13 september

RBI ASSISTANT 2023 online form last date – 4 octomber

last date to pay fees – 4 octomber

RBI ASSISTANT 2023 pre exam date = 21-23 octomber

RBI ASSISTANT 2023 mains exam date – 2 december 2023

RBI ASSISTANT 2023 के लिए अप्लाई कैसे करें

RBI ASSISTANT 2023 का फॉर्म भरने के लिए आरबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित करें और ऑफिशल नोटिफिकेशन को जांच आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाएगा जहां से आप अपना फॉर्म भर सकते हैं और अपने फार्म की प्रतिलिपि ले सकते हैं

नीचे दी गई वीडियो को देखकर आप आसानी से अपने घर से भी इस फॉर्म को भर सकते हैं